HMD Fuse: HMD ने कुछ चुनिंदा मार्केट में नया स्मार्टफोन लांच किया है। कंपनी ने इस फ़ोन को खासतौर पर बच्चों के लिए तैयार किया है। इस फ़ोन के Galary, Photoj, Calling जैसी चीजों को पेरेंस एक्सेस कंट्रोल कर सकते हैं। इस फ़ोन को स्पेशल HarmBlock+ AI टेक्नोलॉजी के साथ तैयारी किया है, जो अश्लील कंटेंट को लाइव होने से रोकता है।
इसके आलावा, फालतू ऍप्स और इंटरनेट पर मौजूद ‘गलत’ चीजों से भी सामने आने से रोकता है। इस फोन को पूरी तरह से एक्सेस करके उन्हें ट्रेक भी किया जा सकता है। उदाहरण के लिए फ़ोन में क्या देखा जाए रहा है, किससे बात हो रही है, कहाँ पर जा रहा है, जैसे कई चीजों को आप लाइव पता कर सकते है।

नहीं देखेगा अश्लील फोटो और वीडियो
कंपनी ने इस फ़ोन को HarmBlock+ पेरेंटल कंट्रोल से तैयार किया है, जो अश्लील फोटो और वीडियो को लाइव से पहले ब्लॉक कर देता है। वहीँ, कैमरा व्यूफाइंडर में कोई गंदा कंटेंट आता है, तो उसे क्लिक या स्ट्रीम होने से रोक देता है। इन सभी को मैनेज करने का काम SafeToNet द्वारा निर्मित HarmBlock AI करता है।
HMD का यह हैंडसेट ऑन-डिवाइस एआई से लैस है, जो बिना इंटरनेट के भी काम करता है। इस फ़ोन को एक और बड़ी खास बात यह है कि मोबाइल में मौजूद ऐप्स, कैमरा, वेबसाइट व मैसेज को हमेशा ट्रैक करते रहता है। इस फ़ोन में प्राइवेसी सेंट्रिक दिया गया है, जिसके माध्यम से सेव फोटो, वीडियो और ब्राउजिंग हिस्ट्री को पूरी तरह सिक्योर रखता है।
HMD Fuse के स्पेसिफिकेशन्स
इस फ़ोन में 6.56-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इसमें गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है, जो 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
कंपनी ने इस फ़ोन को Android 15 पर लांच किया है, जो तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा करता है। इस फ़ोन में EIS और ऑटोफोकस सपोर्ट वाला 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
HMD Fuse के कनेक्टिविटी फीचर्स
बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.1, NFC, GPS, OTG और 3.5mm हेडफोन का सपोर्ट मिलता है। इसके आलावा, पावर बैकअप के लिए इस फ़ोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।

कीमत और उपलब्धता
इस फ़ोन को सिर्फ यूके में Vodafone के जरिए उपलब्ध किया है। कंपनी का मानना है कि अन्य देशो में इस डिवाइस को लांच किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो इस फ़ोन को GBP 33 (करीब ₹3,500) कीमत पर लिस्ट किया है।
ये भी पढ़े !
Redmi 15 5G Review: रेडमी का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन आपके लिए कितना है बेस्ट, इस रिव्यु से समझें
iPhone और DSLR को धुल चटाने आ रहा Vivo का दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास
भारत में कन्फर्म हुई Samsung Galaxy A17 5G की लांच डेट, जानें संभावित फीचर्स व कीमत