Snapdragon 7s Gen 4: मार्केट में धमाल मचाने के लिए Qualcomm ने नया मोबाइल प्रोसेसर को लांच कर दिया है। इस प्रोसेसर का नाम Snapdragon 7s Gen 4 रखा है, जिसे मॉडल नंबर SM7635-AC के साथ Geekbench Certifications पर लिस्ट किया है।
कंपनी ने इस प्रोसेसर को Snapdragon 7s Gen 3 (SM7635) के अपग्रेड वर्जन पर लांच किया है, जिसके पर्फोमन्स में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। नए प्रोसेसर के मिलने से CPU और GPU पहले से कई गुना फ़ास्ट हो गया है। एक रिपोर्ट से पता चला है कि इस प्रोसेसर को सबसे पहले Redmi Note 15 Pro+ में शामिल किया जायेगा, जो रियलमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

पहले की तुलना में CPU और GPU हुआ और भी फ़ास्ट
Snapdragon 7s Gen 4 पुराने प्रोसेसर से काफी ज्यादा अपग्रेड हुआ है। इस प्रोसेसर में 1+3+4 Kryo CPU आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है। यह फीचर्स मिलने से परफॉर्मेंस में करीब 7% का इजाफा देखने को मिलेगा है। वहीँ, ग्राफिक्स के लिए Adreno GPU का भी सपोर्ट दिया गया है।
Qualcomm का ये प्रोसेसर 3 Cortex-A720 कोर 2.4GHz और 4 Cortex-A520 कोर 1.8GHz क्लाउड स्पीड टेक्नोलॉजी पर काम करने की क्षमता प्रदान करेगा। इन दोनों के मिल जाने से GPU में भी 7% का ग्रोथ देखने को मिलता है।
Realme के इस फ़ोन को मिलेगा Snapdragon 7s Gen 4 का सपोर्ट
रियलमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 15 Pro+ को Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 4 का पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा। फिलहाल इस फ़ोन को अभी तक मार्केट में लांच नहीं किया गया है। कंपनी का मानना है कि इस डिवाइस को मार्केट में 21 अगस्त 2025 को पेश किया जा सकता है।
Redmi Note 15 Pro+ के संभावित फीचर्स
इसमें मिलने वाले फीचर्स कि बात करें तो इस अपकमिंग फ़ोन में नए Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर मिलना तो तय है। इसके आलावा, 300 x 2,900 अल्ट्रा-वाइड रिज़ॉल्यूशन पिक्सल वाली शानदार डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीँ, डिस्प्लै की स्मूदनेस को बढ़ाने के लिए 144Hz तक रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जायेगा।

इसमें फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए 200MP का पेरिस्कोप कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इस फ़ोन के माध्यम से 4K @30fps तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है। साथ ही, इस फोन में डाटा स्टोर करने के लिए LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज का भी सपोर्ट मिलेगा, जो मल्टीटास्किंग और डेटा ट्रांसफर की स्पीड के लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा।
ये भी पढ़े !
Apple के इन फ़ोन्स को मिला iOS 26 Beta 7 Update, जानें डाउनलोड करने का सही तरीका
भारत में कन्फर्म हुई Samsung Galaxy A17 5G की लांच डेट, जानें संभावित फीचर्स व कीमत
इस दिन शुरू होगी Redmi 15 5G की पहली सेल, मिलेगा हज़ारो रूपए का डिस्काउंट