गलोबल मार्केट में हुई Google Pixel 10 Series की धमाकेदार एंट्री, जानें फीचर्स और कीमत

Google Pixel 10 Series: अमेरिकी टेक कंपनी गूगल ने अपनी नई Pixel 10-सीरीज को गलोबली रूप से लांच कर दिया है। इस सीरीज को गूगल के ही एक Made by Google 2025 इवेंट में लांच किया गया है, जिसे Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold शामिल हैं। 

इस सीरीज के सभी फ़ोन्स में AI कैमरा, Tensor G5 प्रोसेसर और 16GB तक रैम का सपोर्ट दिया गया है। इस फ़ोन में फोटोग्राफी के पर्पस से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और 100x जूम का भी फीचर्स दिया गया है, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

Google Pixel 10 Series Features
Google Pixel 10 Series Features

Google Pixel 10 Series के फीचर्स

Google Pixel 10

Pixel 10 में 6.3-इंच Actua OLED पैनल वाला डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass Victus 2 के प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें गेमिंग और पर्फोमन्स के लिहाज से Tensor G5 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए 48MP का प्राइमरी, 12MP का अल्ट्रावाइड और 10.8MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन्स में 10.5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 4970mAh की बैटरी और 15W Pixelsnap वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL

इन दोनों मॉडल में 6.8-इंच का Super Actua OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। फ़ोन को पावर देने के लिए 5200mAh, 45W वायर्ड चार्जिंग + 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसमें भी डाटा स्टोर करने के लिए 16GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। दोनों में 50MP प्राइमरी कैमरा, 48MP अल्ट्रा वाइड और 48MP टेलीफोटो (5x ज़ूम) दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 42MP Dual PD सेल्फी सेंसर लगा हुआ है।

Pixel 10 Pro Fold

इस फोल्डेबल मॉडल में 8 इंच की मेन डिस्प्ले और 6.4 इंच का आउटर डिस्प्ले शामिल है। इसमें गेमिंग के पर्पस से Tensor G5 चिप दिया गया है, जो 16GB RAM और 256GB स्टोरेज से लैस है। फ़ोन की सिक्योरिटी के लिए Titan M2 का सपोर्ट मिलेगा। इसमें 48MP मेन सेंसर, 10.5MP सेंसर और 10.8MP सेंसर का दिया गया है। सेल्फी के लिए 10MP का डुअल सेल्फी कैमरा मिलता है। इस फ़ोन में अच्छी बैटरी लाइफ के लिए 5015mAh बैटरी, 30W वायर्ड चार्जिंग और 15W PixelSnap वायरलेस चार्जिंग दिया गया है।

Google Pixel 10 Series Globally
Google Pixel 10 Series Globally

Google Pixel 10 Series की कीमत

कीमत की बात करें तो Google Pixel 10 का भारत में सिंगल वैरियंट 12GB रैम और 256GB के साथ लांच किया है, जिसकी कीमत 79,999 रुपये है। वहीं, Google Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL को एक जैसा स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है, जिसकी कीमत क्रमशः 1,09,999 रुपये और 1,24,999 रुपये हैं। इसके आलावा, Pixel 10 Pro Fold के कीमत को लेकर स्पस्ट रूप से खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि इसकी कीमत ₹1,72,999 के आसपास हो सकती है।

ये भी पढ़े !

Apple के इन फ़ोन्स को मिला iOS 26 Beta 7 Update, जानें डाउनलोड करने का सही तरीका

Realme P4 Series भारत में हुआ लांच, जानें फीचर्स व कीमत

HMD ने बच्चों के लिए लांच किया स्पेशल स्मार्टफोन, नहीं देख पाएंगे अश्लील कंटेंट


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।