चाइनीज़ टेक कंपनी Oppo ने टेक की दुनियां में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। कंपनी अपने फ़ोन्स में खास तरह के Weibo ProXDR Photo Display फीचर का इस्तेमाल किया है। इस फीचर्स को अब तक 30 से ज्यादा मॉडल में शामिल किये जा चुके है।
इसमें Find X8 Ultra और Find X8s सीरीज जैसे दो पॉपुलर मॉडल भी शामिल है। अगर आप भी Oppo के फेन्स है, या फिर इस ब्रांड का फ़ोन्स इस्तेमाल करते है तो इस फीचर्स का लाभ उठा सकते है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Weibo ProXDR Photo Display क्या है?
Weibo ProXDR Photo Display एक खास तरह का इमेज टेक्नोलॉजी है, जिसका इस्तेमाल यूजर फोटो को HDR (High Dynamic Range) क्वालिटी बढ़ाने में कर सकते है। अगर आप किसी फोटो को देख रहे है तो इसका इस्तेमाल करके हाई रेज्युलेशन में देख सकते है। किसी भी फैक फोटो को Weibo पर शेयर उन्हें असली जैसा फोटो बना सकते है।
Oppo के 30 से ज्यादा मॉडल्स को मिला Weibo का सपोर्ट
इस एडवांस्ड इमेज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल Oppo के 30 से ज्यादा मॉडल्स में किया जा चूका है। यह फीचर्स प्रीमियम और मिड-रेंज सभी तरह के स्मार्टफोन में किया गया है। इसमें दो हाई डिमांडिंग फ़ोन्स में देखने को मिलेंगे, जिसमे Find X8 Ultra और Find X8s सीरीज शामिल हैं। कंपनी ने अन्य मॉडल्स की जानकारी अभी तक पर नहीं दिया है। इस टेक्नोलॉजी का जानकारी ट्वीटर पर एक यूजर ने ट्वीट कर के दिया है।

यूज़र्स के लिए बड़ा धमाका
इस फीचर्स के मिलने से ओप्पो स्मार्टफोन यूजर तस्वीरों को पहले की तुलना में हाई क्विलटी में देख सकते है। इस टेक्नोलॉजी को शामिल करने सबसे बड़ा वजह फोटोग्राफी और डिस्प्ले क्वालिटी के यूजर है, जिसे तस्वीरें और वीडियो देखने में लोह फील होता है। अब Weibo के माध्यम से क्विलटी के साथ फोटोज को देख सकते है।
OPPO becomes the first brand to support Weibo ProXDR Photo Display 📸✨
— Raj Kumar (@technomania0211) August 21, 2025
Over 30+ models now compatible, including the Find X8 Ultra & Find X8s Series.#OPPO #OPPOFindX8Ultra #OPPOFindX8s pic.twitter.com/1Bc7AnzASX
ये भी पढ़े !
200MP पेरिस्कोप लेंस के साथ धूम मचाने आ रहा Oppo का ये धांसू फ़ोन, जानें डिटेल
120W फ़ास्ट चार्जर और 144Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ धूम मचाने आ रहा Oppo F31 Series, जानें डिटेल
12GB रैम और IP68 सर्टिफिकेशन के साथ एंट्री करेगा Oppo का नया बजट फ़ोन, जानें डिटेल
रील्स क्रिएटर्स के लिए मसीहा बनकर आ रहा Oppo के दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन, यहां जानें पूरी डिटेल