Realme 15T 5G: मिडरेंज स्मार्टफोन कंपनी Realme इस समय अपने नए हैंडसेट 15T 5G पर काम कर रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X हैंडल (पूर्व ट्वीटर) पर एक यूजर ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में यूजर ने iPhone से Realme 15T 5G के फोटो को क्लिक किया किया है।
इसके साथ ही, इस फ़ोन को मार्केट में rPhone के नाम से लांच कर सकता है। यह पोस्ट इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। ऐसा लग रहा है कि, Realme अब iPhone का कार्बन कॉपी कर रहा है, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

iPhone का कॉर्बन कॉपी बनेगा Realme का ये धांसू फ़ोन
Realme इस समय iPhone को टारगेट कर रहा है। दरअसल, रियलमी का आगामी स्मार्टफोन Realme 15T 5G को मार्केट में “rPhone” के नाम से लांच करेगा। इस खबर ने पूरे स्मार्टफोन इंडस्ट्री के सनसनी फैला दी है। टेक एक्सपर्ट्स ने दावा करते हुए बताया कि रियलमी फोन को iPhone का अल्टरनेटिव में चाहती है। और यूजर को कम बजट में iPhone जैसे प्रीमियम फील मिले।
Realme 15T 5G के फोटो ने मचाया धमाल
X हैंडल पर Realme 15T 5G का एक फोटो खूब वायरल हो रहा है। एक यूजर ने अपने ऑफिशल अकाउंट X (ट्वीटर) पर एक पोस्ट किया, जिसमे रियलमी के अपकमिंग मॉडल 15T 5G के बारे में जिक्र किया है। आपको बता दूँ कि यूजर ने iPhone से इसकी फोटो को खींचा है और सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फोटो में फ़ोन काफी प्रीमियम और आकर्षक लुक के साथ एंट्री करने जा रही है। इसका कलर काफी लाइट रहने वाला है।
Realme 15T 5G captured with iPhone.
— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) August 21, 2025
Realme is calling their model as rPhone. pic.twitter.com/q4B8SBY8ch
Realme 15T 5G में क्या होगा अलग
कंपनी ने इसके फीचर्स का जिक्र किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं किया है। लीक खबरों की मानें तो इस डिवाइस में 8GB रैम और Dimensity 6400 Max चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके आलावा, फ़ोन को पावर देने के लिए 7000mAh तक की दमदार बैटरी देखने को मिलेगा। इसमें 50MP का मेन सेंसर और 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो इस फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।

कब तक होगा लांच
कंपनी ने इसके लांच डेट को लेकर कोई ऑफिशल रूप से ऐलान नहीं किया है। सिर्फ अंदाजा लगाया जा रहा है कि फ़ोन को इसी साल गलोबल बाजार में लांच कर सकती है। अभी इसके सटीक लांच तारीख और कीमत के बारे में बताना मुश्किल होगा।
ये भी पढ़े !
7000mAh बैटरी और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ सितंबर में एंट्री करेगा Realme 15T, जानें डिटेल
अगले महीने लांच होगा Realme 15T, मिलेगा AI के साथ कई धांसू फीचर्स
iPhone और DSLR को धुल चटाने आ रहा Vivo का दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास