Tecno Spark 40 5G: कितनी होगी कीमत? यहाँ पढ़ें पूरा डिटेल 

Tecno Spark 40 5G Price: अगर आप भी 10 हज़ार रूपए के बजट में नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो इसके लिए आप कुछ दिन इंतज़ार करना होगा। दरअसल, टेक कंपनी टेक्नो इस समय अपने नए हैंडसेट Spark 40 5G पर काम कर रही है। 

इस फ़ोन को बहुत जल्द गलोबल बाजार में उतारा जायेगा। X (ट्वीटर) से पता चला है कि इस फ़ोन को मार्केट में मिडरेंज केटेगरी में लांच करेगी। अनुमानित तौर पर इस फ़ोन की शुरुआती कीमत 10,000 रूपए हो सकती है। कंपनी ने इसके फीचर्स के बारे में भी पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Tecno Spark 40 5G Expected Price
Tecno Spark 40 5G Expected Price

Tecno Spark 40 5G की संभावित कीमत

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को गलोबल बाजार ने फिलहाल सिंगल वैरियंट में लांच किया जायेगा। इस फ़ोन के 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये हो सकती है। कंपनी ने इसके अन्य स्टोरेज और कीमत को लेकर आधिकारिक पुस्टि नहीं किया है। इस फ़ोन को पहले चीन में लांच किया जायेगा। इसके बाद ही भारत में इसे उतारा जायेगा। 

Tecno Spark 40 5G के संभावित फीचर्स

कंपनी ने इसके फीचर्स को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है। लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फ़ोन में 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले 720×1,600 रेज्युलेशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6400+ चिपसेट दिया जा सकता है। यह चिपसेट को 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर तैयार किया गया है, जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड टेक्नोलॉजी पर रन करेगी। 

ऐसे तो इसमें 4GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का ही सपोर्ट दिया जायेगा। लेकिन, इसके रैम को बाद में 16GB RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज तक बढ़ाया जा सकता है, जो गेमिंग यूजर के लिए काफी शानदार रहने वाला है। फिलहाल इसमें OIS सपोर्ट वाला 50MP का सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो शानदार फोटो कैप्चर करने में मदद करेगा। अगर आपको सेल्फी का बहुत शोक है तो इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। 

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बजट फ़ोन में 6000mAh तक की दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है। यह बैटरी लाइफ 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस रहेगी। कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में Wi-Fi, Bluetooth 5.4 और NFC का सपोर्ट मिलेगा। 

Tecno Spark 40 5G Expected Launch Date
Tecno Spark 40 5G Expected Launch Date

कब होगा लांच

कंपनी ने Tecno Spark 40 5G की लांच डेट को लेकर ऑफिशल जानकारी शेयर नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस डिवाइस को जल्द गलोबल बाजार में पेश करेगा। इसमें IP64 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट का भी फीचर्स दिया जायेगा।

ये भी पढ़े !

गलोबल मार्केट में हुई Google Pixel 10 Series की धमाकेदार एंट्री, जानें फीचर्स और कीमत

200MP पेरिस्कोप लेंस के साथ धूम मचाने आ रहा Oppo का ये धांसू फ़ोन, जानें डिटेल

इन AI फीचर्स से लैस है Infinix का ये धांसू फ़ोन, अब चुटकी में होगा हर काम – देखे डिटेल्स


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।