Google AI Photo Editor: अब सिर्फ बोलकर फोटो को चुटकियों में बनाएगा खूबसूरत

Google AI Photo Editor: अगर आप भी अपने फोटो को खूबसूरत बनाने के लिए नए-नए तरीको को ढूंढ रहे है तो यह खबर आपके लिए है। अब आपको फोटो को एडिट करने के लिए इधर-उधर भटकने की जरुरत नहीं है, क्योंकि गूगल ने अपने अपने Made by Google इवेंट में एक बड़े फीचर को लांच किया है।

इस फीचर्स का इस्तेमाल वॉइस कमांड देकर कर सकते है। यह फीचर्स आपको सिर्फ लेटेस्ट Google Pixel 10 सीरीज़ के फ़ोन्स में देखने को मिलेंगे। साथ ही, इस फ़ोन में C2PA Content Credentials फीचर को भी शामिल किया है, तो आइये इस फीचर्स के बारे में जानते है।

Google AI Photo Editor - Features

Google Photos App में मिलेंगे ये फीचर्स

गूगल ने इस फीचर्स को अपने ही “Google Photos App” में शामिल किया है। AI असिस्टेंट Gemini पर रन करता है। इस फीचर्स का मुख्य काम फोटोज को एडिट करना है। गूगल फोटो ऐप से फोटो को एडिट करने के लिए आप सिर्फ एक Voice कमांड का इस्तेमाल कर सकते है, जो पूरी तरह से AI पर बेस्ड है।

Google AI Photo Editor का इस्तेमाल कैसे करें

  • सबसे पहले गूगल फोटोज ऐप को ओपन करें। 
  • इसके बाद जिस फोटो में करेक्शन करना है उस फोटो को चुने। 
  • फोटो चुनने के बाद फोटो एडिटिंग ऐप को खोलें। 
  • इसके बाद आप AI को Voice कमांड देकर उन्हें अपने अनुसार एडिट करवा सकते है।
  • फोटो एडिट होने के बाद गैलरी में इंपोर्ट करने के लिए आपको फोटो को सेव करना होगा। 

Pixal 10 में ही मिलेगाफोटो एडिट करने का मौका मिलेगा

गूगल ने साफ तौर पर जानकारी दिया है कि शुरुआत में इस फीचर्स का इस्तेमाल सिर्फ Pixel 10 में ही दिया जायेगा। कुछ समय के बाद इसे अन्य Android और iOS डिवाइस में भी शामिल किया जायेगा। गूगल ने अपने कैमरा ऐप में कंटेंट क्रेडेंशियल्स के Execution को भी शामिल करने का दावा किया है।

Google AI Photo Editor - How to Use
Google AI Photo Editor – How to Use

Pixal 10 के फीचर्स व कीमत

कंपनी ने इस फ्लैगशिप फ़ोन को Pixal 10 सीरीज के तहत लांच किया है। इसमें Tensor G5 प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया है। फ़ोन के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को मेंटेन करने के लिए लेटेस्ट Android v16 ऑपरेटिंग सिस्टम को शामिल किया है। इस फ्लेगशीप फ़ोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा और 10.5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। कंपनी ने इस फ़ोन को ₹79,999 की शुरूआती कीमत में लांच किया है।

ये भी पढ़े !

गलोबल मार्केट में हुई Google Pixel 10 Series की धमाकेदार एंट्री, जानें फीचर्स और कीमत

इन AI फीचर्स से लैस है Infinix का ये धांसू फ़ोन, अब चुटकी में होगा हर काम – देखे डिटेल्स

Pixel 10 Pro Fold में मिलेंगे Magic Cue और Camera Coach जैसे एडवांस AI फीचर्स, जानें डिटेल 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।