सामने आई iPhone 17 Pro Max की लांच डेट और प्री-बुकिंग, यहाँ जानें डिटेल

iPhone 17 Pro Max: Apple जल्द मार्केट में अपनी 17 सीरीज को लांच कर सकती है। इस सीरीज में 4 पॉपुलर मॉडल्स देखने को मिलेंगे। अगर आप एप्पल का फ्लैगशिप मॉडल 17 Pro Max को खरदीने का बन बना रहे है तो यह खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी। 

कंपनी ने इसके लांच डेट और प्री-बुकिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट की मानें तो इस मॉडल को अगले महीने यानी 9 सितंबर, 2025 को लांच कर सकती है। तो चलिए इस मॉडल के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और अनुमानित कीमत के बारे में जानते है। 

iPhone 17 Pro Max Release Date
iPhone 17 Pro Max Release Date

iPhone 17 Pro Max कब होगा लांच

Apple ने पिछले कई दिनों से दावा है रहा है कि अपनी 17 सीरीज को सितंबर के दूसरे हफ्ते में लांच कर सकती है। इस सीरीज में 17 Pro Max को छोर के तीन और मॉडल भी शामिल है। abplive मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फ़ोन को 9 सितंबर, 2025 को एक इवेंट में लांच कर सकती है। 

संभावित कीमत और प्री-बुकिंग

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 16 Pro Max की तुलना में iPhone 17 Pro Max के कीमत में थोड़े बढ़ोतरी देखने को मिल सकते है। गलोबल बाजार में इसकी संभावित कीमत $1,249 से शुरू होगी। वहीँ, भारत में इस फ्लैगशिप फ़ोन की कीमत करीब 1,64,900 रुपये हो सकती है। दावा किया जा रहा है कि इस फ्लैगशिप फ़ोन की प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होगी और बिक्री 19 सितंबर से शुरू किये जायेंगे।

iPhone 17 Pro Max के लीक फीचर्स

एप्पल के इस फ्लैगशिप मॉडल में 12GB रैम और वाई-फाई 7 का फीचर्स  दिए जाने की बात चल रही है। वहीँ, फ़ोन को पावर देने के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक मिल सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस डिवाइस में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जो शानदार फोटो कैप्चर करने में मदद करेगा। 

कंपनी ने इसके अन्य दो कैमरा के बारे में कोई जानकारी नहीं दिया है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 24MP का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा। अगर आप रील्स क्रिएटर्स और वीडियो क्रिएटर्स है तो इस फ़ोन के माध्यम से 8K रेज्युलेशन में वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है। 

iPhone 17 Pro Max Pre Booking
iPhone 17 Pro Max Pre Booking

इस फ़ोन का डिजाइन काफी स्लिम और हल्का रहने वाला है, जो यूजर को प्रीमियम फील देगी। पर्फोमन्स की बात करें तो इस डिवाइस में Apple A19 Pro प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जायेगा। एप्पल इस फ्लैगशिप डिवाइस में iOS v26 अपडेट भी शामिल करेगा, जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के लिए बेहतरीन होता है।

ये भी पढ़े !

iPhone से कैप्चर हुई Realme 15T 5G की पहली झलक, कंपनी ने दिया नया नाम ‘rPhone’

Google AI Photo Editor: अब सिर्फ बोलकर फोटो को चुटकियों में बनाएगा खूबसूरत

Oppo बना Weibo ProXDR Photo Display को सपोर्ट करने वाला पहला ब्रांड, 30 से ज्यादा मॉडल्स में मिलेंगे ये फीचर्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।