Snapdragon 8 Gen3 प्रोसेसर और 50MP फ्रंट कैमरा के साथ आया Honor Magic V Flip 2, जानें कीमत

Honor Magic V Flip 2 Launched: अगर आप भी फ्लिप फोन खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। हॉनर ने एक सटीक प्राइस रेंज में अपना नया फ्लिप फ़ोन को लांच कर दिया है। इस फ़ोन का नाम Honor Magic V Flip 2 है, जो चीन में लांच किया गया है। 

इस फ्लिप फ़ोन को भारत में भी जल्द लांच किया जा सकता है। इस फ्लिप फ़ोन में 200MP का शानदार कैमरा सेटअप, Snapdragon 8 Gen3 का पावरफुल प्रोसेसर और 5500mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Honor Magic V Flip 2 Features
Honor Magic V Flip 2 Features

Honor Magic V Flip 2 के फीचर्स

हॉनर के इस फ्लिप फ़ोन में 6.8-inch की Full-HD+ LTPO इनर डिस्प्ले और 4-inch की Full-HD+ LTPO कवर डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स तक की पिक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है। दोनों ही डिस्प्ले AI Super Dynamic Display, AI True Color Display, Dolby Vision और ZREAL Frame Enjoy HD सर्टिफिकेशन से लैस हैं।

मिलेगा 200MP का शानदार कैमरा सेटअप

इस फ़ोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे EIS + OIS सपोर्ट वाला 200MP का प्राइमरी कैमरा शामिल हैं। इसके आलावा, इस फ़ोन में 50MP का अल्ट्रावाइड एंगेल कैमरा सेटअप भी दिया गया है, जो शानदार फोटो क्लिक करने में मदद करता हैं। अगर आपको सेल्फी का बहुत शोक है तो इस डिवाइस में 50MP का फ्रंट कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाता हैं।

पावरफुल प्रोसेसर और इंटरनल स्टोरेज

तगड़े पर्फोमन्स के लिए इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 प्रोसेसर दिया गया है, जो 3.3 GHz तकनीक पर रन करता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके इंटरनल स्टोरेज को 2TB बढाने के भी ऑप्शन दिया गया है। 

बैटरी लाइफ की बात करें तो इस में 5500mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, जो 80W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फ़ोन सिंगल चार्ज में लंबा बैकअप प्रदान करने की क्षमता रखता है। 

मिलेगा AI का भरपूर सपोर्ट

इस फ्लिप फ़ोन में एडवांस लेवल के AI फीचर्स दिए गए है, जो कैमरा, बैटरी, पर्फोमन्स और हार्डवेयर से लैस है। इसमें AI image-to-video conversion, live collage creation, multiple portrait filters, AI Edit, Passers-by Eraser, Open Eyes, AI Cutout और AI upscale जैसे कई शानदार फीचर्स शामिल है। 

Honor Magic V Flip 2 AI Features
Honor Magic V Flip 2 AI Features

कीमत और स्टोरेज वैरियंट

इस फ्लिप फ़ोन को चीन में चार स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है। इस फ़ोन के 12GB+256GB मॉडल की कीमत 5,499 युआन, 12GB+512GB मॉडल की कीमत 5,999 युआन, 16GB+512GB वैरिएंट की कीमत 6,499 युआन और इसके टॉप वैरियंट 16GB+1TB की कीमत 7,499 युआन है। इस फ़ोन को फिलहाल चीन के ऑफिशल साइट पर उपलब्ध किया गया है।

ये भी पढ़े !

शुरू हुआ Infinix HOT 60i 5G की पहली सेल, जानें कीमत और ऑफर डिटेल

सस्ते में लाएं Snapdragon चिप और 7000mAh बैटरी वाले Poco का ये धांसू फ़ोन, जानें ऑफर डिटेल

8GB रैम, 50MP कैमरा और 7000mAh बैटरी वाले Oppo K13 Turbo की सेल शुरू, जानें ऑफर डिटेल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।