Oppo K13 Turbo 5G Review: मिडरेंज यूजर के लिए पहली पसंद, पर्फोमन्स और फीचर्स में नहीं मिलेगी कोई कमी

Oppo K13 Turbo 5G Review: अगर आप भी सस्ते में कोई ऐसा फ़ोन की तलाश कर रहे है, जो अन्य फ़ोन से काफी अलग हो। ऐसे में ओप्पो का लेटेस्ट स्मार्टफोन K13 Turbo 5G आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा। इस फ़ोन में खास तरह के इन कूलिंग फैन, 7-लेयर ग्रेफाइट स्ट्रक्चर और AI का भरपूर सपोर्ट मिलता है। इस फ़ोन को इंडियन मार्केट में 30,000 रूपए के बजट रेंज में लांच किया है, तो आइये इसके बारे में रिव्यु से समझते है।

Oppo K13 Turbo 5G: डिज़ाइन

यह स्मार्टफोन एक बोल्ड डिज़ाइन लैंग्वेज के साथ आती है, जिसे गेमर्स के लिए तैयार किया गया है। इसमें पर्पल फैंटम, नियॉन ग्रीन और सिल्वर नाइट जैसे स्लिम और स्टलिश कलर के साथ आता है। डिज़ाइन के मामलों में यह फ़ोन काफी अमेज़िंग और क्रिएटिव फील देता है। 

Oppo K13 Turbo 5G Display
Oppo K13 Turbo 5G Display

Oppo K13 Turbo 5G: डिस्प्ले

इसमें 6.8 इंच का LTPS AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz से 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इस डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन 1.5K है, जो यूजर को काफी स्मूदनेस प्रदान करती है। यह डिस्प्ले गेमिंग, एंटरटेनमेंट और नाईट शो के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। नाईट में भी आप हाई-क्वालिटी में वीडियो को देख सकते हैं।

Oppo K13 Turbo 5G: प्रोसेसर

असली बात तो इसके प्रोसेसर में है। इस डिवाइस में यूजर को Mediatek Dimensity 8450 चिपसेट का सपोर्ट देखने को मिलता है, जिसका AnTuTu स्कोर 2 मिलियन से ज़्यादा बताया गया हैं। इस प्रोसेसर के माध्यम से हाई रेज्युलेशन में गेमिंग और मल्टीटास्किंग का मज़ा उठा सकते हैं। इसमें 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

Oppo K13 Turbo 5G: स्पेशल फीचर्स

इस डिवाइस में इन कूलिंग फैन और 7-लेयर ग्रेफाइट स्ट्रक्चर का फीचर्स दिया गया है। कूलिंग फैन बेसिक रूप से गेमिंग यूजर के लिए बनाया गया है। अगर आप हाई रेज्युलेशन में गेमिंग करते है तो यह फीचर्स फ़ोन को गर्म होने से बचाता है और फ़ोन को हमेशा ठंडा रखता है। इस फ़ोन में आप BGMI और Free Fir जैसे गेम को 120FPS तक काफी स्मूद तरीके से खेल सकते है। 

Oppo K13 Turbo 5G: कैमरा

ओप्पो ने फोटोग्राफी प्रेमियों का भी दिल नहीं दुखाया है, क्योंकि इस फ़ोन में 50MP का Samsung OV02B1B लेंस दिया गया है, जो हर एंगेल में आपको शानदार फोटो खींचने की सुविधा देता है। इसके आलावा, 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फ़ोन में Sony IMX480 sensor वाला 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इस फ़ोन से 4K तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है। 

Oppo K13 Turbo 5G Battery
Oppo K13 Turbo 5G Battery

Oppo K13 Turbo 5G: बैटरी

इस फ़ोन में चार्जिंग और बैकअप की समस्या कभी देखने को नहीं मिलेगा। कंपनी ने इस झंझट को ख़त्म करके इसमें 7,000mAh की दमदार बैटरी दिया गया है। वहीँ, बटेरी को चार्ज करने के लिए 80W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का फीचर्स दिया गया है। 

Oppo K13 Turbo 5G: AI फीचर्स

इसमें AI का भी भरपूर सपोर्ट दिया गया है, जो आपके काम को बेहद आसान बनाएगा। फोटो और वीडियो को क्रिएटिव बनाने के लिए AI Clarity Enhancer, AI Eraser, AI Unblur और AI Reflection Remover का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही, AI Game Assistant, High-Energy Outdoor Mode 2.0 और AI Voice जैसे कई स्मार्ट फीचर्स भी शामिल है। 

Oppo K13 Turbo 5G: कीमत और वैरियंट 

भारत में इस प्रीमियम फ़ोन को दो स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च किया है। इसके पहले वैरियंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत ₹27,999 है। वही, टॉप वैरियंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत ₹29,999 रखा गया है। इस फ़ोन को ग्राहक Flipkart और Oppo India के आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते है।

ये भी पढ़े !

50MP प्राइमरी कैमरा और 13MP सेल्फी कैमरा के साथ धूम मचाएगा Samsung A17 5G, जानें डिटेल 

5000mAh बैटरी और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ itel Zeno 20 भारत में जल्द होगा लांच, जानें डिटेल

लॉन्च हुआ Xiaomi का ‘Diamond Limited Edition’, जानें खासियत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।