लांच से पहले लीक हुई iQOO Neo 11 Series के फीचर्स, जानें क्या होगा इसमें खास

iQOO Neo 11 Series Leak Features: iQOO जल्द गलोबल मार्केट में अपनी Neo सीरीज को लांच कर सकती है। कंपनी ने बताया कि इस सीरीज में दो मॉडल देखने को मिल सकते है, जिसमे iQOO Neo 11 और iQOO Neo 11 Pro शामिल है। 

इस सीरीज को सबसे पहले चीन में लांच किया जायेगा। इसके बाद ही भारत और अन्य स्मार्टफोन बाजार में पेश कर सकती है। टिपस्टर Digital Dive के मुताबिक, इस सीरीज में लेटेस्ट Android v16 ऑपरेटिंग सिस्टम, 7400mAh की दमदार बैटरी और Snapdragon 8s Elite का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

iQOO Neo 11 Series Features
iQOO Neo 11 Series Features

iQOO Neo 11 Series के लीक फीचर्स

सूत्रों से पता चला है कि Neo 11 सीरीज में बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकती है। डिस्प्ले के मामलों में यह सीरीज जबरदस्त रहने वाला है। पर्फोमन्स के लिहाज से इस सीरीज में Snapdragon 8s Elite या Dimensity 9400 Plus का प्रोसेसर मिल सकता है। कंपनी ने इसके क्लाउड स्पीड टेक्नोलॉजी को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है। 

इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का फीचर्स दे सकता है। पावर बैकअप के लिए इन दोनों मॉडल्स में 7000mAh से 7400mAh तक की दमदार बैटरी देखने को मिल सकती है। फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए डूअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। 

अनुमान लगाया गया है कि इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया जा सकता है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस सीरीज में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। 

iQOO Neo 11 Series Release Date
iQOO Neo 11 Series Release Date

iQOO Neo 11 Series कब होगा लांच

लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो iQOO Neo 11 Series को गलोबल बाजार में अक्टूबर या नवंबर में लांच कर सकती है। इसके लांच डेट को लेकर कोई ऑफिशल जानकारी नहीं मिली है। इसमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स का सपोर्ट दिया जा सकता है।

ये भी पढ़े !

लॉन्च हुआ Xiaomi का ‘Diamond Limited Edition’, जानें खासियत

Honor X7d 4G और X7d 5G हुआ TDRA सर्टिफिकेशन पर स्पॉट, जल्द दे सकती है दस्तक 

Snapdragon 8 Gen3 प्रोसेसर और 50MP फ्रंट कैमरा के साथ आया Honor Magic V Flip 2, जानें कीमत


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।