Red Magic 11 Pro: नूबिया ने अभी हाल ही में Red Magic 10 Pro को मार्केट में लांच किया था। डिजिटल टिप्स्टर Akhil Joseph और TechnoBugg के मुताबिक, नूबिया एक और गेमिंग फ़ोन लाने की तैयारी कर रहा है। इस गेमिंग स्मार्टफोन को अभी हाल ही में Geekbench Certifications पर स्पॉट किया गया है।
लिस्टिंग के अनुसार इस फ्लैगशिप डिवाइस को Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच कर सकती है। इसमें मल्टीटास्किंग के लिए Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर मिलने की सम्भवना जताई जा रही है। कंपनी ने इस फ़ोन के लांच डेट का ऐलान नहीं किया है। बस एक संकेत मिला है कि इस डिवाइस को जल्द मार्केट में लांच कर सकती है।

गीकबेंच सर्टीफिकेशन पर नज़र आया Nubia का नया गेमिंग फ़ोन
Nubia इस समय अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Red Magic 11 Pro पर काम कर रही है। इस डिवाइस को वर्तमान समय में Geekbench Certifications पर लिस्ट लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग से साफ पता चल रहा है कि आने वाले कुछ महीनो में इस गेमिंग फ़ोन को गलोबल बाजार में पेश कर सकती है।
गीकबेंच पर इस गेमिंग फ़ोन को Nubia NX809J आइडेंटिफायर के साथ देखा गया है। इसका मल्टी-कोर टेस्ट में 10,742 पॉइंट्स और सिंगल-कोर टेस्ट में 3,309 पॉइंट्स मिलें। यह प्रॉपरवे में एक गेमिंग स्मार्टफोन साबित होगा।
Red Magic 11 Pro के लीक फीचर्स
लिस्टिंग के मुताबिक, इस गेमिंग स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 पावरफुल चिपसेट देखने को मिल सकता है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा। इस फ़ोन में octa-core वाला CPU और ‘कैनो’ का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
इसके आलावा, इस प्रोसेसर में 2 CPU Core दिए जायेंगे, जिसमे 4.19 GHz और 3.63 GHz शामिल है। हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के लिए इस डिवाइस में Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट देखने को मिल सकता है, जो AI फीचर्स से लैस रहेगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB + 16GB तक रैम और 256GB + 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

Red Magic 11 Pro कब होगा लांच
गीकबेंच लिस्टिंग में Red Magic 11 Pro की लांच डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, अंदाजा लगाया जा रहा है कि साल के आखिरी सप्ताह तक में इस डिवाइस को पेश कर सकती है। वहीँ, इसके कीमत को लेकर कोई ऑफिशल जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़े !
लॉन्च हुआ Xiaomi का ‘Diamond Limited Edition’, जानें खासियत
Honor X7d 4G और X7d 5G हुआ TDRA सर्टिफिकेशन पर स्पॉट, जल्द दे सकती है दस्तक
50MP प्राइमरी कैमरा और 13MP सेल्फी कैमरा के साथ धूम मचाएगा Samsung A17 5G, जानें डिटेल