Honor GT 2: टेक-गैजेट कंपनी हॉनर इस अपने GT Series को सोशल मीडिया पर लाइनअप कर दिया है। इस सीरीज में GT 2 और GT 2 Pro जैसे दो मॉडल देखने को मिलेंगे। कंपनी ने इस सीरीज के बेस मॉडल के संभावित फीचर्स को X हैंडल (पूर्व ट्वीटर) पर रिवील कर दिया है।
सूत्रों से पता चला है कि इस मॉडल में 24GB रैम, 8800mAh तक की दमदार बैटरी और Snapdragon 8 Elite का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिल सकते है। कंपनी ने इसके लांच डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर से पहले इस सीरीज को लांच कर सकती है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Honor GT 2 के लीक स्पेसिफिकेशन्स
ITBear की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फ़ोन में डाटा स्टोर करने के लिए 24GB रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिलेगा, जिसके माध्यम से आप कई चीजों को एक साथ फ़ोन में स्टोर कर सकते है। वहीँ, पावर बैकअप के लिए इस डिवाइस में 8800mAh तक की बैटरी दिए जाने की बात चल रही है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फ़ोन को सिंगल चार्ज पर म्यूजिक प्लेबैक और वीडियो प्लेबैक के साथ 4 दिनों तक आराम से इस्तेमाल कर सकते है। चार्जिंग फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में 100W का सुपरफस्ट चार्जर दिया जायेगा।
इसमें पफोमान्स के लिहाज से Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है। हालाँकि, कंपनी ने इसके प्रोसेसर को लेकर ऑफिशल रूप से कोई जानकारी नहीं दिया है। अन्य फीचर्स की बात करे तो इस अपकमिंग फ़ोन में 6.7 इंच का OLED LTPS डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इस डिस्प्ले का रेज्युलेशन 1.5K हो सकता है। इस डिस्प्ले में 4,000 निट्स तक की पिक ब्राइटनेस देखने को मिल सकता है। फ़ोन की सुरक्षा के लिए अल्ट्रासोनिक फ़िंगरप्रिंट स्कैनर और एक मेटल मिडिल फ्रेम का सपोर्ट मिलेगा।

Honor GT 2 कब होगा लांच
Honor India के तरफ से इसके लांच डेट का खुलासा नहीं किया गया है। इस फ़ोन को फिलहाल X हैंडल पर देखा गया है, जिससे यह पता चलता है कि आने वाले कुछ दिनों में इसके फुल स्पेसिफिकेशन्स और लांच डेट का खुलासा कर दिया जायेगा। कंपनी इस फ़ोन को अपने GT Series के तहत लांच करेगी।
ये भी पढ़े !
अक्टूबर में तबाही मचाने आ रहा OPPO Find X9 Pro, जानें इसकी खासियत
लांच से पहले लीक हुई iQOO Neo 11 Series के फीचर्स, जानें क्या होगा इसमें खास
Samsung Galaxy S26 Series में Exynos 2600 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद, जानें डिटेल