Vivo T4 Pro Price: टेक कंपनी Vivo ने लांच से पहले ही अपने आगामी स्मार्टफोन T4 Pro के कीमत को X यानि ट्विटर पे शेयर करते हुए बताया है की कंपनी इस फ़ोन को मिडरेंज बजट में लांच कर सकती है।
कंपनी इस फ़ोन को अपनी T4 सीरीज के तहत भारत में लांच करने वाली है। ऐसे में अगर आप बजट रेंज में प्रीमियम लुक और दमदार फीचर्स वाला फ़ोन चाहते है तो वीवो का यह फ़ोन आपके लिए शानदार विकल्प बन सकता है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Vivo T4 Pro की संभावित कीमत
ट्विटर (X) के एक पोस्ट के माध्यम से पता चला है की यह फ़ोन भारत में 25,000 रूपए से 30,000 रूपए के बीच में एंट्री कर सकता है। हालाँकि, अभी तक इस फ़ोन की सटीक कीमत को लेकर कंपनी के तरफ से कोई जानकारी शेयर नहीं किया है। यह स्मार्टफोन उन लोगो के लिए बेस्ट विकल्प साबित होगा, जो कम बजट में पावरफुल प्रोसेसर, शानदार कैमरा और अच्छी बैटरी लाइफ चाहते है।
Vivo T4 Pro is launching tomorrow (August 26) in India. Here's a look at the Blaze Gold version.
— Anvin (@ZionsAnvin) August 25, 2025
Officially confirmed details:
– Quad-curved AMOLED screen
– Snapdragon 7 Gen 4
– 6,500mAh battery
– Front: 32MP
– Rear: 50MP (OIS) + 50MP Sony IM882 3x periscope telephoto + ?
-… pic.twitter.com/KRjMttnpoW
Vivo T4 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फ़ोन में 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। यह कैमरा सेंसर फोटोग्राफी यूजर के लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित होगा। इसके रियर में पिल-शेप वाला कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। फ़ोन को खूबसूरत बनाने के लिए ऑरा रिंग लाइट का भी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
डिस्प्ले की बात करें तो इस डिवाइस में क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका हाई रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इस फ़ोन का मोटाई 7.53mm होगी। इसके आलावा, गेमिंग के पर्पस से इस डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह प्रोसेसर Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम और AI से लैस रहेगा।

डिवाइस को पावर देने के लिए 5700mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकती है। यह बैटरी सिंगल चार्ज पर लंबा बैकअप प्रदान कर सकती है। इसके आलावा, Vivo T4 Pro फ़ोन को चार्ज करने के लिए 120W का फलेश चार्जर मिलेगा, जो कम समय में डिवाइस को फुल चार्ज करने की क्षमता रखता है।
ये भी पढ़े !
8200mAh की दमदार और वाटरप्रूफ बैटरी के साथ आएगा Vivo का ये धांसू स्मार्टफोन
मार्केट में धूम मचाने आ रहा दुनियां का सबसे छोटा स्मार्टफोन, जानें क्या होगा इसमें खास
Best Camera Phone Under 30000: लड़कियों को दीवाना बना रही 3 शानदार कैमरा फ़ोन्स, देखें लिस्ट