Vivo Y500 Launch Date Confirm: वीवो इस समय अपने Y सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo Y500 पर काम कर रही है। ट्विटर के एक पोस्ट से पता चला है कि इस स्मार्टफोन को गलोबल बाजार में 1 सितंबर 2025 को पेश किया जायेगा। इस फ़ोन को सबसे पहले चीन में लांच किया जायेगा।
इस स्मार्टफोन में 8200mAh की दमदार बैटरी, Dimensity 7300 प्रोसेसर और 50MP रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकते है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Vivo Y500 चीन में कब होगा लांच
X यानी ट्विटर पे “Techolum” ने के एक पोस्ट के माध्यम से खुलासा करते हुए जनकारी दिया है कि Vivo Y500 को चीन में 1 सितंबर 2025 को लांच किया जायेगा। वहीँ, भारत में इसकी लांच डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। कंपनी का मानना है कि चीन के बाद ही इस डिवाइस को भारत में पेश किया जायेगा।
कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फ़ोन को मिडरेंज बजट में लांच कर सकती है।
Vivo Y500 is going to launch in China on September 1.
— Techolum (@techolum) August 25, 2025
Confirmed Specs:
8200mAh 🔋
IP69+/IP69/IP68 rating pic.twitter.com/sW6hN1MaKJ
Vivo Y500 में मिल सकते है ये धांसू फीचर्स
वीवो के इस अपकमिंग फ़ोन में 6.77 इंच का micro-quad-curved FHD+ AMOLED दिया दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। इसके आलावा, इस फ़ोन में 5000nits तक की पीक ब्राइटनेस का फीचर्स दिया जायेगा, जो तेज धुप और अँधेरे में भी अच्छा रिपॉन्स देगा।
इसमें हेवी पर्फोमन्स के लिए Mediatek Dimensity 7300 प्रोसेस दिए जाने की बात चल रही है, जो 2.5 GHz तकनीक पर रन करेगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है।

बैटरी बैकअप के लिए इस डिवाइस में 8200mAh तक की दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है। यह बैटरी लाइफ 90W सुपरफास्ट चार्जिंग फीचर्स के साथ आ सकता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिल सकता है।
सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए भी 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा। यह स्मार्टफोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने की क्षमता प्रदान करेगा। फोन की बारिश के पानी और धुल -मिटटी से बचाव के लिए IP68/69/69+ रेटिंग का फीचर्स दिया जा सकता है।
ये भी पढ़े !
30,000 रूपए के बजट में धूम मचा रहा 3 जबरदस्त फ़ोन्स, देखें लिस्ट
Xiaomi 15T Series के फीचर्स आये सामने, जानें क्या होगा इसमें अलग
Honor GT 2 जल्द होगा लांच, मिलेगा 24GB रैम के साथ दमदार बैटरी