Samsung Galaxy Tab S10 Lite Launched: सैमसंग ने प्रीमियम रेंज में अपना फ्लैगशिप टेबलेट Galaxy Tab S10 Lite को लांच कर दिया है। यूजर इस टेबलेट का इस्तेमाल गेमिंग करने, मूवी देखने, क्लास करने या फिर ऑफिस के काम के लिए कर सकते है।
इस डिवाइस में सैमसंग का ही पावरफुल प्रोसेसर Exynos 1380 का इस्तेमाल किया है। साथ ही, इस टेबलेट में 10.9 इंच डिस्प्ले का बड़ा डिस्प्ले और Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट देखने को मिलता है, तो आइये इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।

Samsung Galaxy Tab S10 Lite के फीचर्स
सैमसंग के इस फ्लैग्शिप टेबलेट में Side Fingerprint Sensor का फीचर्स दिया है, जो प्रवेसी को सुरक्षित रखता है। इस टेबलेट में 10.9 इंच की WUXGA+ का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्युलेशन 1600 x 2560 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 274 PPI, HDR10+ और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस डिवाइस में खास तरह के S पेन भी दिया गया है, जिसके माध्यम से स्क्रेच, ड्रॉइंग और भी कई चीजे बना सकते है।
इसमें samsung Exynos 1380 चिपसेट दिया गया है, जो 2.4 GHz क्लाउड स्पीड तकनीक पर रन करता है। कंपनी ने इस डिवाइस को लेटेस्ट Android v15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया है, जो AI फीचर्स से लैस है। इसमें 6GB + 8GB तक रैम और 128GB + 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो SSD कार्ड के माध्यम से 2TB तक बढ़ा सकते है।
स्पेशल फीचर्स कि बात क्रम तो इस डिवाइस में Goodnotes, Clip Studio Paint, LumaFusion और Notion जैसे कई थर्ड-पार्टी ऐप्स दिए गए है, जो आपके बहुत काम आ सकते है। इसके रियर में 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। पावर बैकअप के लिए 8000mAH की दमदार बैटरी दिया गया है, जो फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक क साथ आता है।

कीमत और उपलब्धता
Samsung Galaxy Tab S10 Lite टेबलेट को भारत में तो लांच कर दिया है। लेकिन, अभी तक इसके कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दिया है। कंपनी का मानना है कि इस टेबलेट को बिक्री के लिए 5 सितंबर 2025 को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध किया जायेगा। इसमें 6GB + 128GB और 8GB + 256GB स्टोरेज जैसे दो वैरियंट देखने को मिलेंगे। कलर ऑप्शन कि बात करें तो इस डिवाइस को Coralred, Gray और Silver जैसे तीन रंगो में लिस्ट किया जायेगा।
Samsung launches Galaxy Tab S10 Lite with some pretty underwhelming specs. 🥲 https://t.co/6J7GsSA2lh pic.twitter.com/1eimv3TPa0
— Gadgetbyte (@gadgetbytenepal) August 26, 2025
ये भी पढ़े !
Samsung Galaxy Tab S11 के डिजाइन और फीचर्स लीक, मिलेगा 11 इंच AMOLED डिस्प्ले और 8400mAh बैटरी
Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition भारत में लांच, जानें फीचर्स व कीमत
लांच से पहले Galaxy Tab S11 Ultra 5G के फीचर्स हुए लीक, यहाँ जानिए डिटेल