Samsung का बड़ा ऐलान, अब Galaxy S23 यूज़र्स को मिलेगा FREE स्क्रीन रिप्लेसमेंट का मौका

Samsung Galaxy S23 Screen Replacement: सैमसंग ने अपने ग्रहको के लिए बहुत बड़ा ऑफर का ऐलान किया है। यह ऑफर पूरे 1 महीने तक चलेगा, जिसका लाभ Galaxy S23 और Galaxy S23 Ultra के यूजर उठा सकते है। 

अगर आप सैमसंग के Galaxy S23 सीरीज के फ़ोन इस्तेमाल करते है तो अब आप फ्री में स्क्रीन रिप्लेसमेंट करा सकते है। इसके लिए आपको एक भी रूपए खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगा। आपका सारा खर्च Samsung उठाएगा। लेकिन, यह ऑफर 29 सितंबर 2025 तक ही मान्य रहेगा। इसके बाद आप इस ऑफर का लाभ नहीं उठा सकते है। 

Galaxy S23 सीरीज के यूजर के लिए बड़ी खुशखबरी

अगर आप भी Galaxy 23 सीरीज के फ़ोन का इस्तेमाल करते है तो सैमसंग ने आपके लिए खास ऑफर का ऐलान किया है। इस ऑफर में आप Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra के मॉडल में आ रहे Green Line Issue से छुटकारा पा सकते है। अगर आप भी डिवाइसेज में ग्रीन लाइन की समस्या आ रही है, तो इस ऑफर में उसे बदल सकते है। इसके लिए आपको एक भी रूपए खर्च करने की जरुरत नहीं है। आपका सारा खर्च Samsung उठाएगा। 

Green Line Issue क्या है? 

अगर आप भी Galaxy 23 सीरीज के किसी भी मॉडल का इस्तेमाल करते है तो उसमे आपको फोन की स्क्रीन पर अचानक से हरी लाइन की समस्या देखने को मिलता है, जिसे Green Line Issue कहते है। इसी समस्या को दूर करने के लिए सैमसंग बड़ा ऑफर का ऐलान किया है, जिसमे ग्राहक बिना पैसा खर्च किये रिप्लेसमेंट करा सकते है। यह समस्या अन्य ब्रांड के फ़ोन्स में भी देखने को मिला है। 

Samsung ने खुद किया इस ऑफर का ऐलान

यह जानकारी सबसे पहले Twitter (X) पर सामने आई। टेक्नोलॉजी से जुड़े एक यूज़र ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने Samsung India Support से कन्फर्म किया है कि Galaxy S23 Series अब Free Green Line Screen Replacement Policy के तहत कवर होगी।

कब तक मिलेगा इस ऑफर का लाभ

कंपनी ने ऑफिशल रूप से बताया कि यह Free Replacement Policy 29 सितंबर 2025 तक वेध रहेगा। कुछ मीडिया वालो का मानना था कि इस ऑफर का लाभ 31 दिसंबर 2025 तक उठा सकते है। लेकिन, सैमसंग ने इसको लेकर पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है। 

इन यूजर को मिलेगा Free Green Line Policy का लाभ

इस पॉलिसी का लाभ सिर्फ Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23+ और Samsung Galaxy S23 Ultra के ग्राहक उठा सकते है। यह सभी मॉडल Galaxy S23 सीरीज के तहत आते है। 

रिप्लेसमेंट कैसे मिलेगा?

  • इसके लिए आप अपने नज़दीकी Samsung Authorized Service Center पर जाएं।
  • इसके बाद फोन का IMEI और स्क्रीन इश्यू चेक करवाएं।
  • यदि आपके फ़ोन में Green Line Issue से जुड़ी कोई भी समस्या होती है, तो कंपनी बिना किसी चार्ज के इसमें नई डिस्प्ले को लगा देगी।

ये भी पढ़े !

अक्टूबर में तबाही मचाने आ रहा OPPO Find X9 Pro, जानें इसकी खासियत

Vivo T4 Pro 5G Review: डिस्प्ले, बैटरी, कैमरा और पर्फोमन्स के मामलों में कितना है बेस्ट, रिव्यु से समझें

27 अगस्त को लांच होगा Realme का नया स्मार्टफोन, मिलेगा 15000mAh की बाहुबली बैटरी


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।