Pixel 10 Pro XL Review: कीमत, फीचर्स, कैमरा और बैटरी डिटेल्स – जाने सब कुछ

Pixel 10 Pro XL Review: अगर आप भी कॉम्पैक्ट लुक के साथ प्रीमियम फीचर्स वाला फ़ोन की तलाश कर रहे है तो Pixel 10 Pro XL एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा, तो आइये इसके बारे में जानते है। गूगल के इस फ्लैगशिप फ़ोन में प्रीमियम लुक और लाइटवेट कलर ऑप्शन देखने को मिलता है। 

इसके आलावा, इस फ़ोन में 16GB रैम, Tensor G5 प्रोसेसर और 5200mAh दमदार बैटरी जैसे कई शानदार फीचर्स मौजूद है, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

Pixel 10 Pro XL Design
Pixel 10 Pro XL Design

Pixel 10 Pro XL: डिजाइन 

गूगल के इस डिवाइस को कॉम्पैक्ट और फ्लैगशिप लुक के तैयार किया गया है, जो दिखने में काफी प्रीमियम फील देता है। इस फ़ोन के बैक पैनल पर फिनिशिंग लेयर देखने को मिलता है, जो इस्तेमाल करने में काफी प्रीमियम फील देता है। इसमें लाइटवेट कलर ऑप्शन भी दिया गया है, जिसे देखने के बाद आपका दिल खश हो जायेगा। 

Pixel 10 Pro XL: डिस्प्ले 

इसमें 1344 x 2992 पिक्सल रेज्युलेशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले काफी स्मूदनेस और स्क्रॉलिंग करने में सुविधा प्रदान करता है। अगर आप भी मूवी और गेमिंग के लिए अच्छा रेज्युलेशन वाला डिस्प्ले चाहते है तो यह फ़ोन आपके लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा। 

Pixel 10 Pro XL: कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस में OIS सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके आलावा, 48MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 48MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है। इस फ़ोन के माध्यम से शानदार फोटो और वीडियो को कैप्चर कर सकते है। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 42MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन से 8K @ 30 fps तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है, जो रील्स क्रिएटर्स के लिए शानदार विकल्प साबित होगा। 

Pixel 10 Pro XL: प्रोसेसर 

प्रोसेसिंग की बात करें तो इस डिवाइस में Tensor G5 और Titan M2 का सपोर्ट दिया गया है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा। वहीँ, डाटा स्टोर करने के लिए 16GB रैम 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे SSD कार्ड के माध्यम से 1TB बढ़ा सकते है। 

Pixel 10 Pro XL: बैटरी

बैटरी लाइफ कि बात करें तो इस डिवाइस में 5200mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, जो सिंगल चार्ज पर लंबा बैकअप प्रदान करती है। इसके आलावा, फ़ोन को चार्ज करने के लिए 45W Fast Charging और 25W Wireless Charging का सपोर्ट दिया गया है। 

Pixel 10 Pro XL Display
Pixel 10 Pro XL Display

Pixel 10 Pro XL: कीमत

गूगल ने Pixel 10 Pro XL फ्लैगशिप फ़ोन को सिंगल वैरियंट में पेश किया है। इस फ़ोन के 16GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरियंट को ₹1,24,999 की शुरूआती कीमत में लांच किया है। इस डिवाइस में Moonstone, Jade और Obsidian जैसे तीन शानदार कलर ऑप्शन दिए गए है।

ये भी पढ़े !

3 कलर वैरियंट के साथ लांच होगा Oppo का नया फ्लैगशिप फ़ोन, जानें डिटेल

Vivo T4 Pro 5G Review: डिस्प्ले, बैटरी, कैमरा और पर्फोमन्स के मामलों में कितना है बेस्ट, रिव्यु से समझें

FCC और WSCT डेटाबेस पर लिस्ट हुआ itel A100C, गलोबल मार्केट में जल्द होगी लॉन्चिंग


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।