Vivo X300: 120W वायरलेस चार्जिंग और IP69 रेटिंग के साथ अक्टूबर में हो सकता है लॉन्च

Vivo X300 Leak Specs: टेक कंपनी वीवो इस समय अपनी X300 सीरीज़ पर काम कर रहा है। इस सीरीज में दो मॉडल को शामिल किये जा सकते है। इन दिनों इस सीरीज के बेस मॉडल Vivo X300 जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। 

लीक रिपोर्ट से पता चला है कि इस फ़ोन में 120W वायरलेस चार्जर दिया जा सकता है, जो फ़ोन क्वीक में चार्ज करने की क्षमता प्रादन करेगा। इसके आलावा, IP69 रेटिंग, 200MP का प्राइमरी सेंसर और Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम जैसा कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

Vivo X300 Leak Specs
Vivo X300 Leak Specs

मिलेगा 120W का वायरलेस चार्जिंग फीचर्स

अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस डिवाइस में 6500mAh से 7000mAh तक की पावरफुल बैटरी देखने को मिल सकती है। इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए 120W वायरलेस चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा, जो चंद मिनट में फुल चार्ज करने की क्षमता करेगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 16GB RAM दिया जा सकता है, जो भारी एप्प के लिए उपयोगी साबित होगा। 

Vivo X300 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि वीवो के इस फ्लैगशिप फ़ोन में 200MP का प्राइमरी सेंसर (1/1.4″ साइज) प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जो आपको शानदार फोटो कैप्चर करने में मदद करेगा। कंपनी ने बताया कि इस डिवाइस में Zeiss ऑप्टिक्स का ही सेंसर लगाया जायेगा। 

यह सेंसर वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए भी शानदार विकल्प साबित होगा। इसमें 50MP का 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। 

डिस्प्ले की बात करें तो इस फ़ोन में 6.3 इंच का LTPO OLED + LIPO डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेज्युलेशन 1.5K हो सकता है। इसमें गेमिंग के पर्पस से Dimensity 9500 चिपसेट दिए जानें की बात चल रही है, जो Mali-G1 Ultra और 4.21GHz तकनीक पर रन करेगा। फ़ोन की सुरक्षा के लिए IP69 रेटिंग और 3D ultrasonic FS का सपोर्ट मिल सकता है। यह फ्लैगशिप फ़ोन Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है।

Vivo X300 Launch date Expected
Vivo X300 Launch date Expected

Vivo X300 कब होगा लांच

सूत्रों से पता चला है कि, Vivo X300 को सबसे पहले चीन में पेश किया जायेगा। इसके कुछ हप्ते के बाद भारत जैसे अन्य देशो में भी उतार सकती है। हालाँकि, कंपनी ने अभी तक इसके लांच डेट का पुस्टि नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक इस डिवाइस को पेश कर सकती है।

ये भी पढ़े !

Vivo T4 Pro 5G Review: डिस्प्ले, बैटरी, कैमरा और पर्फोमन्स के मामलों में कितना है बेस्ट, रिव्यु से समझें

FCC और WSCT डेटाबेस पर लिस्ट हुआ itel A100C, गलोबल मार्केट में जल्द होगी लॉन्चिंग

3 कलर वैरियंट के साथ लांच होगा Oppo का नया फ्लैगशिप फ़ोन, जानें डिटेल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।