Realme 15T Leak Price: पिछले कई दिनों से रियलमी अपने 15T को लेकर चर्चाओं का विषय बना हुआ है। लीक रिपोर्ट से पता चला है कि इस स्मार्टफोन को मार्केट में जल्द लांच किया जायेगा। हालाँकि, कंपनी ने इसके आधिकारिक लांच डेट का पुस्टि नहीं किया है।
लेकिन, इसके कीमत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि इस फ़ोन को मार्केट में 20,000 रूपए की शुरुआती कीमत में लांच कर सकती है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Realme 15T की लीक कीमत
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्वीटर) के एक यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि Realme 15T को भारत में ₹20,999 की शुरुआती कीमत में लांच कर सकती है। यह फ़ोन फिलहाल सिंगल वैरियंट 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।
इसके टॉप वैरियंट के कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी समाने नहीं आई है। वहीँ, कलर ऑप्शन कि बात करें तो इस फ़ोन को फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क ब्लू और सूट टाइटेनियम जैसे तीन कलर में लांच कर सकती है, जो दिखने में काफी प्रीमियम होगा।
Realme 15T will be priced at ₹20,999 for 8/128GB in India
— Digital Dive (@_Digital_Dive) August 27, 2025
Specifications
– 6.5" FHD+ AMOLED display
– MTK 6400 Max
– 50MP+2MP rear
– 50MP front camera
– 7000mAh battery pic.twitter.com/Wc4G1Fz11X
Realme 15T के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
91Mobile रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी के इस फ़ोन में 1,080×2,400 रेज्युलेशन पिक्सल वाली 6.67 इंच की फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी, जो स्मूदनेस और स्क्रॉलिंग के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा।
इस फ़ोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। वहीँ, सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 1080p @ 60 fps तक का सपोर्ट मिल सकता है।
फ़ोन में तगड़े परफोन्स के लिए Mediatek Dimensity 6400 चिपसेट मिलेगा, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग दोनों के लिए उपयोगी साबित होगा। वहीँ, मेमोरीज और फोटो को स्टोर करने के लिए 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा, जिसे SSD कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी केपेसिटी की बात करें तो Realme 15T 5G स्मार्टफोन में 7000mAh तक की दमदार बैटरी दिया जा सकता है। साथ ही, फ़ोन को चार्ज करने के लिए 80W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी इस फ़ोन को IP69 रेटिंग के साथ लांच करेगा, जो इस डिवाइस को धूल और पानी से ख़राब होने से बचाएगा।
ये भी पढ़े !
108MP कैमरा और 8GB रैम के साथ Redmi 14 5G भारत में लांच, कीमत ₹15,000 से शुरू
Oppo Find X9 Ultra के फीचर्स हुए लीक, मिलेंगे ColorOS 16 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ कई धांसू फीचर्स
Vivo V60 Lite गलोबल मार्केट में जल्द होगी लांच, Geekbench सर्टीफिकेशन्स पर हुए स्पॉट