iPhone 17 Series Color Options: अगर आप भी लंबे समय से iPhone 17 Series का इंतज़ार कर रहे है तो यह खुशखबरी आपके लिए है। दरअसल, कंपनी ने लांच से पहले ही इस सीरीज के कलर वैरियंट को लीक कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट कि मानें तो इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल को छह कलर्स में लांच किया जायेगा।
कंपनी इस सीरीज को ‘Awe Dropping’ इवेंट में पेश करेगा, जिसका आयोजन 9 सितंबर को किया जायेगा। इसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air जैसे चार मॉडल्स देखने को मिलेंगे, तो आइये इसके बारे में जानते है।

iPhone 17 Series के कलर ऑप्शन
इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल यानी iPhone 17 में White, Pewter Grey, Green, Pink, Light Blue और Black जैसे छह प्रीमियम कलर देखने को मिलेगा। यह कलर लाइटवेट होने के साथ-साथ काफी प्रीमियम फील भी देगा।
सेकेंड स्टैंडर्ड मॉडल iPhone 17 Pro को मार्केट में White, Grey, Orange, Dark Blue और Black.जैसे शानदार कलर ऑप्शन के साथ लांच किया जायेगा। वहीँ, एप्पल ने अपने 17 Pro Max के कलर्स को लेकर आधिकारिक पुस्टि नहीं किया है।
लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो iPhone 17 Air को स्लिम और लाइटवेट कलर के साथ मार्केट में उतारा जायेगा। इसमें भी White, Light Gold, Light Blue और Black जैसे कई प्रीमियम कलर देखने को मिलेंगे।
iPhone 17 Series लीक स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 17 में 1200 x 2600 रेज्युलेशन पिक्सल वाला OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीँ, पर्फोमन्स के लिए इस डिवाइस में Apple Bionic A19 चिपसेट दिया जा सकता है।
iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के फीचर्स को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, दावा किया जा रहा है कि इन दोनों मॉडल में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जायेगा, जिसमे प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा-वाइड लेंस और टेलीफोटो लेंस शामिल होगा।
वहीँ, iPhone 17 Air में Apple A19 Pro चिपसेट दिया जायेगा, जो 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करेगी। इसमें पावर बैकअप के लिए 3000mAh से 4000mAh तक की दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है। इस फ़ोन के माध्यम से 4K @ 24 fps UHD तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है।

कब होगा लांच
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो iPhone 17 Series को गलोबल बाजार में 9 सितंबर को पेश किया जा सकता है। इस दिन एप्पल द्वारा एक इवेंट का आयोजन किया जायेगा, जिसका नाम ‘Awe Dropping’ है। वहीँ, कंपनी ने इस सीरीज के कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है।
First look at iPhone 17 color dummies, The new orange really stands out this year — definitely a bold addition. Thoughts? pic.twitter.com/M0gB6NSglI
— Sonny Dickson (@SonnyDickson) July 29, 2025
ये भी पढ़े !
सामने आई iPhone 17 Pro Max की लांच डेट और प्री-बुकिंग, यहाँ जानें डिटेल
iPhone 17 Pro Max के फीचर्स लीक, मिलेगा बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा का नया अनुभव
लीक हुई iPhone 17 Pro की कीमत, जानें पुराने मॉडल से कितना होगा महंगा