Realme 15T की लांच डेट भारत में कन्फर्म, जानें क्या होगा खास

Realme 15T Launch Date Confirm: चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी रियलमी अपने नए मॉडल 15T को भारत में लांच करने का ऐलान कर दिया है। इस डिवाइस को मार्केट में 2 सितंबर 2025 को दोपहर 12 बजे पेश किया जायेगा। 

कंपनी इस फ़ोन को Realme 14T के अपग्रेट वर्जन पर ला रही है। इसमें बड़ा AMOLED डिस्प्ले के साथ पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगा। वहीं, पर्फोमन्स के लिए Dimensity 6400 Max चिपसेट का इस्तेमाल किया जायेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

Realme 15T Launch Date in india
Realme 15T Launch Date in india

Realme 15T कब होगा लांच

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के मुताबिक, Realme 15T को भारतीय बाजार में 2 सितंबर 2025, को दोपहर 12 बजे लांच किया जायेगा। वहीँ, लांच के बाद इस फ़ोन को Amazon या Flipkart पर उपलब्ध किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसके पहली सेल का ऐलान नहीं किया है। 

उम्मीद है कि लांच के बाद इसकी बिक्री शुरू कर दिया जायेगा। इस फ़ोन में Flowing Silver, Silk Blue और Suit Titanium जैसे कई शानदार कलर्स ऑप्शन देखने को मिलेंगे। 

Realme 15T में क्या होगा खास

इस फ़ोन को भारतीय बाजार में तीन RAM और स्टोरेज ऑप्शन के साथ लांच किया जायेगा, जिसमे 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है। इस डिवाइस में 6 nm MediaTek Dimensity 6400 Max वाला प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जायेगा, जो गेमिंग में अच्छा रिपॉन्स देगा। 

इस फ़ोन को 7000mAh बाहुबली बैटरी के साथ लांच किया जा सकता है। इसे चार्ज करने के लिए 60W फास्ट चार्जिंग और 80W चार्जर बंडल का सपोर्ट मिल सकता है। डिस्प्ले कि बात करें तो इस डिवाइस में 6.57-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।

Realme 15T Specifications
Realme 15T Specifications

Realme 15T के स्पेशल फीचर्स

Realme 15T फ़ोन में स्पेशल फीचर्स भी देखने को मिलेगा, जो यूजर को अनुभव को बेहतर बनाएगी। एक मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि इसमें AI Edit Genie, AI Snap Mode, AI Landscape, Ethnicity-adaptive AI Beautification, Smart Image Matting जैसे कई शानदार फीचर्स शामिल होंगे। इसके आलावा, थर्मल मैनेजमेंट के लिए 6,050 sq mm का वेपर कूलिंग सिस्टम कर भी सपोर्ट दिया है, जो गेमर्स और मल्टीमीडिया यूजर के लिए बहुत काम आएगा।

ये भी पढ़े !

Huawei Mate XTs Ultimate की पहली झलक आई सामने, इस दिन लांच होने की उम्मीद

लांच से पहले सामने आई iPhone 17 Series के कलर ऑप्शन

Samsung Galaxy S25 FE की लांच डेट कन्फर्म, जानें कब और कहाँ होगी लांच


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।