Lava Play Ultra 5G Review: प्रीमियम लुक और तगड़े पर्फोमन्स से इस फ़ोन ने किया इम्प्रेस, जानें कीमत

Lava Play Ultra 5G Review:भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा ने अभी हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Play Ultra 5G को पेश किया है। अगर आप बजट रेंज में हेवी पर्फोमन्स वाला फ़ोन की तलाश कर रहे है तो लावा का यह फ़ोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। 

Lava Play Ultra 5G फ़ोन में दमदार प्रोसेसर, बड़े डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाता है। कंपनी ने इसे 15,000 रूपए की शुरूआती कीमत में लांच किया है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Lava Play Ultra 5G Display
Lava Play Ultra 5G Display

Lava Play Ultra 5G: डिस्प्ले

इस बजट फ़ोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 1080 x 1920 रेज्युलेशन पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें फ़ोन की प्राइवेसी के लिए In Display Fingerprint Sensor का भी सपोर्ट दिया गया है। 

Lava Play Ultra 5G: प्रोसेसर 

गेमिंग और मल्टीमीडिया के लिए इस डिवाइस में Mediatek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है, जो 2.5 GHz क्लाउड स्पीड टेक्नोलॉजी पर रन करता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 6GB रैम + 8GB वर्चुअल रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का अच्छा स्पेस दिया गया है। इसके इंटरनल स्टोरेज को SSD कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

Lava Play Ultra 5G: बैटरी

अगर आप बजट रेंज में लॉन्ग बैटरी क्षमता वाले फ़ोन की तलाश कर रहे है तो इसे जरूर चुने। दरअसल, इस फ़ोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, जो 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। इस फ़ोन में आपको डेली चार्ज करने की झंझट से छुटकारा मिल जायेगा। 

Lava Play Ultra 5G Camera
Lava Play Ultra 5G Camera

Lava Play Ultra 5G: कैमरा

फोटोगाफी और विडिओग्राफी के लिए लावा के इस फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इसमें OIS सपोर्ट वाला 64MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का सेकंडरी कैमरा शामिल है। इस फ़ोन के माध्यम से 4K @ 30 fps UHD तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Lava Play Ultra 5G: कीमत

लावा कंपनी ने Play Ultra 5G फ़ोन को दो स्टोरेज वैरियंट में पेश किया है। इसके बेस वैरियंट 6GB+128GB स्टोरेज की कीमत ₹14,998 रखा गया है। वहीँ, इस फ़ोन के टॉप वैरियंट 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत ₹16,498 रखा गया है। यह स्मार्टफोन फिलहाल Lava के आधिकारिक वेबसाइट और Amazon पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़े !

OnePlus 15 के कलर वैरियंट और स्टोरेज वैरियंट हुए लीक, जानें कब होगी लांच

Realme 15T की लांच डेट भारत में कन्फर्म, जानें क्या होगा खास

Android OS अपडेट और Exynos 1330 चिपसेट के साथ Samsung Galaxy A17 5G भारत में लांच, जानें कीमत


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।