Motorola Razr 60 ‘Brilliant Collection’: टेक कंपनी मोटोरोला ने जून 2025 में ही ‘Razr 60’ को भारत में लांच किया था। अब खबर आ रही है कि कंपनी इस फ़ोन के ‘Brilliant Collection’ एडिशन को भी भारत में पेश किया जायेगा। इस फोल्डेबल फ़ोन में 35 Swarovski crystals का सपोर्ट देखने को मिलेगा।
सूत्रों से पता चला है कि इस एडिशन को भारत में 1 सितंबर 2025 को पेश किया जायेगा। यह डिवाइस Pantone Ice Melt और Swarovski क्रिस्टल जैसे दो शानदार कलर ऑप्शन के साथ आएगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Motorola Razr 60 का ‘Brilliant Collection’ एडिशन कब होगा लांच
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X हैंडल के एक पोस्ट से पता चला है कि, मोटोरोला अपने Razr 60 को नए एडिशन में लांच करेगा, जिसका नाम ‘Brilliant Collection’ रखा गया है। हालाँकि, कंपनी ने इस फ़ोन को Flipkart माइक्रो साइट पर लिस्ट कर दिया है। लांच के बाद इस डिवाइस को बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध किया जायेगा।
‘Brilliant Collection’ एडिशन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
लीक रिपोर्ट के अनुसार, मोटोरोला अपने इस एडिशन कोDimensity 7400X प्रोसेसर के साथ लांच करेगा, जो गेमिंग और मल्टीमीडिया यूजर के लिए बेस्ट विकल्प साबित होगा। इस एडिशन में 6.9 इंच का LTPO pOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका हाई रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जिसकी माध्यम से शानदार फोटोज कैप्चर कर सकते है। फिलहाल इसके सेल्फी कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

बैटरी केपेसिटी की बात करें तो इस फोल्डेबल फ़ोन में 4500mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है। वहीँ, फ़ोन की चार्ज करने के लिए 30W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक और 15W वायरलेस चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा। इसमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, VoLTE और Bluetooth v5.4, WiFi, NFC का सपोर्ट मिलेगा।
कितनी होगी कीमत
मोटोरोला ने अपने इस एडिशन के कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फोल्डेबल फ़ोन को ₹49,999 की शुरूआती कीमत में लांच कर सकती है। लॉन्च होने के बाद Flipkart और Motorola India के आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया जायेगा।
ये भी पढ़े !
Vivo Y500 5G का बैटरी और चार्जिंग फीचर्स हुआ लीक, जानें डिटेल
OnePlus 15 के कलर वैरियंट और स्टोरेज वैरियंट हुए लीक, जानें कब होगी लांच
OnePlus 15 हुआ गीकबेंच पर स्पॉट, मिलेगा Snapdragon 8 Elite 2 का पावरफुल प्रोसेसर