लीक रेंडर्स में दिखा मोटोरोला का तीन प्रीमियम स्मार्टफोन, मार्केट में जल्द होगी एंट्री

Moto Edge 60 Neo: टेक कंपनी मोटोरोला एक बार फिर से स्मार्टफोन की दुनियां में हलचल मचाने वाली है। इस बार कंपनी तीन नए हैंडसेट को पेश करेगी, जिसे लीक रेंडर्स में देखा गया है। कंपनी इस सीरीज को IFA Berlin 2025 टेक शो के तहत मार्केट में लांच कर सकती है। 

हालाँकि, कंपनी ने अभी तक इसके लांच टाइमलाइन को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। तो चलिए जानते है कि लीक रेंडर्स में किन चीजों का खुलासा किया गया। 

Edge 60 Neo
Edge 60 Neo

Moto Edge 60 Neo में क्या होगा नया

नई रिपोर्ट के अनुसार, Edge 60 Neo में प्रीमियम लुक के साथ लाइटवेट कलर देखने को मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इसके फीचर्स को लेकर ऑफिशल अलाउंस नहीं किया है। लेकिन, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस डिवाइस में IPS डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। 

फोटोग्राफी के लिए 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसके माध्यम से आप शानदार फोटोज कैप्चर कर सकते है। गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए Mediatek Helio G81 का पावरफुल प्रोसेसर दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए 5500mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है, जो 20W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगा। 

Moto G06 और Moto G06 Power के लीक फीचर्स

लीक रेंडर्स के अनुसार, दोनों फ़ोन फनिर्शिंग लेदर के साथ तैयार किया जायेगा। दोनों का डिज़ाइन भी लगभग एक जैसा होगा। मोटोरोला ने इसके फीचर्स को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी है। लीक खबरों की मानें तो इन फ़ोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। 

Moto G06 Series
Moto G06 Series

बैटरी लाइफ की बात करें तो इसमें 4500mAh से 5000mAh तक की दमदार बैटरी दिया जा सकता है। बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए 4G, VoLTE, Bluetooth, WiFi, NFC और USB-C v2.0 चार्जिंग पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा। 

IFA Berlin 2025 टेक इवेंट में लांच होने की उम्मीद

सितंबर 2025 में Lenovo एक इवेंट का आयोजन करेगा, जिसका नाम IFA Berlin 2025 टेक शो रखा गया है। इस इवेंट में लेनोवो अपने प्रोडक्ट्स के साथ-साथ मोटोरोला के भी तीन फ़ोन को पेश किया जायेगा। 

इस लिस्ट में Moto Edge 60 Neo, Moto G06 और Moto G06 Power शामिल है। हालाँकि, कंपनी ने इस इवेंट के लांच तारीख की पुस्टि नहीं किया है।

ये भी पढ़े !

iPhone 17 Air के प्रमुख फीचर्स हुए लीक, जानें कब होगी लांच

Poco F8 Ultra के फीचर्स लीक, 7000mAh बैटरी के साथ मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 का पावरफुल चिप!

ColorOS 15 OS अपडेट और 50MP डुअल कैमरा सेटअप के साथ Oppo A6 Max चीन में लांच, जानें कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।