Redmi Turbo 5 Pro Leak Features: टेक कंपनी रेडमी अपने आगामी फ्लैगशिप फ़ोन ‘Turbo 5 Pro’ पर काम कर रही है। फिलहाल कंपनी ने इसके लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फ्लैगशिप फ़ोन को जल्द मार्केट में पेश कर सकती है। लांच से पहले ही इस फ़ोन के प्रमुख फीचर्स को लीक कर दिया है।
सूत्रों की मानें तो इस फ़ोन का डिस्प्ले, कैमरा प्रोसेसर और बैटरी काफी शानदार रहने वाला है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Redmi Turbo 5 Pro के लीक स्पेसिफिकेशन्स
लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फ़ोन में 6.8 इंच का LTPS Flat OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेज्युलेशन 1.5K पिक्सल होगा। यह डिस्प्ले 120Hz या 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। इसमें गेमिंग के लिहाज से Dimensity 9400++ / 9500e में से कोई एक चिपसेट का इस्तेमाल किया जायेगा, जो यूजर को शानदार अनुभव प्रदान करेगा।
पावर बैकअप के लिए 8000mAh+ की बड़ी बैटरी दिया जा सकता है, जो आपको अच्छा बैकअप प्रदान करेगी। एक बैटरी लॉन्ग टर्म के लिए बेहद खास माना जायेगा। इस फ़ोन को मेटल फ्रेम में तैयार किया जा रहा है, जो काफी प्रीमिययम फील देगा। फ़ोन की सेफ्टी के लिए Ultrasonic Fingerprint Scanner का इस्तेमाल किया जायेगा।
कंपनी ने इसके कैमरा सेटअप को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लीक खबरों की मानें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया जा सकता है। इसमें 200MP का मेन सेंसर और 50MP का सेल्फी सेंसर मिलने की उम्मीद जताई गई है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 8K @ 24 fps तक का सपोर्ट मिल सकता है।

Redmi Turbo 5 Pro कब होगा लांच
कंपनी ने Redmi Turbo 5 Pro के लांच डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लीक खबरों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में इसके लांच डेट का खुलासा कर दिया जायेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस डिवाइस को 50,000 रूपए से ज्यादा की कीमत में लांच कर सकती है।
Redmi Turbo 5 Pro :
— Debayan Roy (Gadgetsdata) (@Gadgetsdata) September 2, 2025
✅ ~6.8" 1.5K LTPS flat OLED
✅ Dimensity 9500e (9400++)
✅ Large ~8000mAh🔋
✅ Metal Frame
✅ Ultrasonic FS
Globally & India 🇮🇳 as Poco F8
✅ This time it could get a telephoto
ये भी पढ़े !
मार्केट में तबाही मचाने आया Ulefone Armor 29 Pro 5G थर्मल फोन, जानें फीचर्स और कीमत
Tecno Pova Slim की कीमत हुई लीक, मिलेंगे ये 3 जबरदस्त AI फीचर्स