5 सितंबर को लांच होगी Lava Bold N1 5G, मिलेगा फ्लैगशिप लुक के साथ शानदार फीचर्स

Lava Bold N1 5G: देसी स्मार्टफोन कंपनी Lava ने मई 2025 में ही Bold N1 4G और Bold N1 Pro को पेश किया था। कंपनी अपने इस पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाने के लिए Lava Bold N1 5G को मार्केट में लाने की तैयारी कर रहा है। हालाँकि, कंपनी ने इसके लांच डेट का भी ऐलान कर दिया है। 

Lava Bold N1 5G को मार्केट में 5 सितंबर 2025 को लांच किया जायेगा। इसमें फ्लैगशिप लुक के साथ कई धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

Lava Bold N1 5G Launch Date
Lava Bold N1 5G Launch Date

Lava Bold N1 5G कब होगी लांच 

टेक कंपनी लावा ने अपने ऑफिशल X हैंडल (पूर्व ट्वीटर) के जरिये जानकारी दिया है कि Lava Bold N1 5G स्मार्टफोन को मार्केट में 5 सितंबर 2025, दोपहर 12 बजे लांच किया जायेगा। इस फ़ोन को लावा के ही एक इवेंट में पेश किया जायेगा, जिसका लाइव ट्रमिंग कंपनी के ऑफिशल चेनेल पर देख सकते है। 

लांच के बाद इस फ़ोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazon पर उपलब्ध कर दिया जायेगा। इसके आलावा, कंपनी ने ऑफिशल वेबसाइट से भी इस फ़ोन को पर्चेस कर सकते है। फिलहाल कपनी ने इसके स्टोरेज वैरियंट और कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फ़ोन को 10,000 रूपए के बजट में पेश किया जायेगा।

Lava Bold N1 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Lava Bold N1 5G को मार्केट में प्रीमियम डिज़ाइन के साथ पेश किया जायेगा। वही, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फ़ोन में 6.75 इंच का IPS डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले 1600 x 720 रेज्युलेशन पिक्सल और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इस फ़ोन के रियर में 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। 

Lava Bold N1 5G Expected Specification
Lava Bold N1 5G Expected Specification

वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेग। इस फ़ोन से 1080p FHD तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है। फिलहाल इसके प्रोसेसर को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फ़ोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दिया जायेगा, जो 10W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगा।

ये भी पढ़े !

Tecno Pova Slim की कीमत हुई लीक, मिलेंगे ये 3  जबरदस्त AI फीचर्स 

Realme का धमाका! 2026 में धूम मचाने आ रहा 10,000mAh बैटरी वाला फोन, VP ने खुद किया कन्फर्म

Vivo S50 Pro Mini के फीचर्स हुए लीक, जानें कब होगी लॉच


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।