Xiaomi के सब ब्रांड कंपनी रेडमी ने अपना बजट स्मार्टफोन Redmi 15C को गलोबल मार्केट में लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन Redmi 14C का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे पिछले साल अगस्त में लांच किया गया था। इस बजट फ़ोन में HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो वीडियो देखने वाले यूजर और गेमिंग यूजर के लिए शानदार विकल्प साबित होगा।
इसके आलावा, इस बजट फ़ोन में MediaTek Helio G81-Ultra का पावरफुल प्रोसेसर और 6000mAh की दमदार बैटरी भी देखने को मिलत है। वहीँ, फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Redmi 15C 4G के स्पेसिफिकेशन
रेडमी के इस बजट फ़ोन में 6.9 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 1600 x 720 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले की क्विलटी के लिए 660 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। इस डिस्प्ले को TÜV रीनलैंड लो ब्लू लाइट और फ्लिकर -फ्री का भी सर्टिफिकेशन मिला है।
प्रोसेसिंग के लिए इस डिवाइस में MediaTek Helio G81 Ultra चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो LPDDR4X रैम और eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज तकनीक के साथ आता है। इसके इंटरनल स्टोरेज को SD कार्ड के जरिये 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें एंड्रॉयड15 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS 2 का भी सपोर्ट दिया गया है, जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा।
पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का मेन सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर लगा हुआ है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Redmi 15C 4G की कीमत और उपलब्धता
Redmi 15C फ़ोन को मार्केट में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है, जिसकी शुरूआती कीमत $229 (लगभग 20,200 रुपए) रखी गई है। यह स्मार्टफोन Moonlight Blue, Midnight Black, Mint Green और Twilight Orange जैसे चार कलर ऑप्शन के साथ आता है।
इसमें Circle to Search, AI Assistant, AI Camera System और AI Face Unlock जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए है। इसमें फ़ोन की सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी सपोर्ट मिल जाता है।
ये भी पढ़े !
Tecno Pova Slim की कीमत हुई लीक, मिलेंगे ये 3 जबरदस्त AI फीचर्स
Google Pixel 10 Series को मिला September Security Patch, 70MB का है अपडेट