Vivo X300 vs iPhone 16 Pro: जब भी फोटोग्राफी या विडिओग्राफी की बात होती है तो पहला नाम iPhone का ही आता है। दरअसल, एप्पल ने पिछले साल ही iPhone 16 Pro को मार्केट में पेश किया गया था। इस फ़ोन को टक्कर देने के लिए वीवो भी नया फ़ोन लाने की तैयारी में है, जिसका नाम Vivo X300 रखा गया है। इस फ़ोन को मार्केट में प्रीमियम बजट में लांच करेगा, जो फोटोग्राफी यूजर के लिए शानदार विकल्प साबित होगा। तो चलिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।
Vivo X300 vs iPhone 16 Pro: डिस्प्ले
वीवो के फ़ोन में 6.3 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेज्युलेशन 1260 x 2800 पिक्सल होगा। यह डिस्प्ले HDR10+ और 4500 nits तक कि पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आएगा। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
वहीँ, iPhone में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 1206 x 2622 रेज्युलेशन पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield glass का इस्तेमाल किया गया है।

Vivo X300 vs iPhone 16 Pro: कैमरा
फोटोग्राफी के लिहाज से वीवो के फ़ोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमे OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल होगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए भी 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस फ़ोन के माध्यम से 4K UHD तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है।
वहीँ, iPhone 16 Po में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया दिया है। इसमें 48MP का प्राइमरी लेंस, 48MP का सेकेंडरी लेंस और 12MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है। इसमें सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया है। वही, वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K @ 120 fps तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है।
Vivo X300 vs iPhone 16 Pro: प्रोसेसर
वीवो के इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 9500 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो गेमिंग के लिए उपयुक्त साबित होगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगा।
वहीँ, iPhone 16 Po में Apple Bionic A18 Pro चिपसेट दिया गया है, जो 4.05 GHz क्लाउड स्पीड तकनीक पर रन करता है। इसमें फाइल्स और मेमोरीज स्टोरेज करने के लिए 12GB तक रैम और 512GB तक इतना स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
Vivo X300 vs iPhone 16 Pro: बैटरी
Vivo X300 में 6000mAH से 7000mAh तक की दमदार बैटरी दिया जा सकता है, जो 120W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगा। यह फ़ो सिले चार्ज पर अच्छा-खासा बैकअप प्रदान करने की क्षमता रखता है।
वहीँ, iPhone 16 Po में 3582mAh की बैटरी देखने को मिलती है, जो फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। इसके आलावा, 25W का MagSafe Wireless Charging फीचर्स भी दिया गया है, जो कम समय में फ़ोन को चार्ज करने की क्षमता रखता है।

Vivo X300 vs iPhone 16 Pro: कीमत
Vivo X300 के कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अक्टूबर 2025 तक में इसकी कीमत का खुलासा कर दिया जायेगा। वहीँ, iPhone 16 Pro तीन स्टोरेज वैरियंट के साथ आता है। इसके बेस वैरियंट 128GB की कीमत ₹1,07,900, सेकेंड बेस वैरियंट 256GB की कीमत ₹1,17,900 और टॉप वैरियंट 512GB की कीमत ₹1,42,900 रखा गया है।
ये भी पढ़े !
OnePlus 13 vs Pixel 10: कौनसा फ्लैगशिप स्मार्टफोन आपके लिए है बेहतर, इस कम्पेरिजन से समझें
iQOO 15 5G Vs OnePlus 15 5G: प्रीमियम बजट में कौनसा स्मार्टफोन होगा बेहतर, इस कम्पेरिजन से समझें
Realme 15 vs Vivo T4: 25,000 रूपए के बजट में कौन है बेहतर, इस कम्पेरिजन से समझें