Vivo X300 Series Camera Features Leak: चीन की मशहूर स्मार्टफोन कंपनी वीवो इस समय अपने X300 सीरीज पर काम कर रही है, जिसे जल्द मार्केट में लांच कर सकती है। इस सीरीज में X300, X300 Pro और X300 Ultra जैसे तीन डिवाइस देखने को मिलेगा।
यह सीरीज फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा। क्योंकि इस सीरीज के सभी मॉडल में HPB Periscope telephoto लेंस और OIS का सपोर्ट देखने को मिलेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Vivo X300 Series के कैमरा फीचर्स आये सामने
Vivo X300 में ट्रिपल कैमरा यूनिट देखने को मिलेगा, जिसमे OIS सपोर्ट वाला 200MP का HPB सेंसर दिया जायेगा। इस सेंसर के माध्यम से शानदार फोटोज और वीडियो को कैप्चर कर सकते है। इसके आलावा, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP का LYT-602 periscope लेंस दिया जा सकता है। अगर आप रील्स क्रिएटर्स है तो यह फ़ोन आपके लिए शानदार विकल्प साबित होगा। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K UHD तक का सपोर्ट मिल सकता है।
Vivo X300 Ultra :
— Debayan Roy (Gadgetsdata) (@Gadgetsdata) September 5, 2025
✅ 200MP 📸
✅ 50MP UW
✅ 200MP HPB Periscope telephoto
Vivo X300 Pro :
✅ 50MP LYT-828
✅ 50MP UW (likely)
✅ 200MP HPB Persicope tele
Vivo X300 :
✅ 200MP HPB
✅ 50MP UW (likely)
✅ 50MP LYT-602 periscope tele
X300 & Pro: 🤳50MP AF & both will launch in 🇮🇳
Vivo X300 Pro में 200MP HPB Periscope टेलीफोटो लेंस दिया जायेगा। इसके आलावा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगेल लेंस और 50MP का माइक्रो लेंस दिया जा सकता है। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K @ 30 fps का सपोर्ट मिलेगा। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
अगर आप DSLR और iPhone जैसा कैमरा क्विलटी पाना चाहते है तो X300 Ultra आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होगा। दरअसल, इस डिवाइस में 200MP का प्राइमरी लेंस दिया जायेगा, जो ना सिर्फ फोटोग्राफी के लिए अच्छा माना जायेगा। बल्कि, हाई रेज्युलेशन में वीडियो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट मिलेगा। इसमें 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलेगा। साथ ही, 200MP HPB Periscope telephoto कैमरा दिया जा सकता है, जो हर तरह के फोटो और वीडियो को क्रिएटिव बनाने का दम रखता है।

Vivo X300 Series कब होगा लांच और संभावित कीमत
एक मीडिया रिपोर्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि Vivo X300 Series को अक्टूबर 2025 तक पेश कर सकती है। अनुमान है कि, इस सीरीज को सबसे पहले चीन में उतारा जायेगा। इसके कुछ दिन बाद भारत में इसकी लॉन्चिंग की जाएगी। लीक्स की मानें तो इस सीरीज को ₹54,999 की शुरूआती कीमत में पेश का सकती है।
ये भी पढ़े !
Vivo Y31 Pro 5G के फीचर्स हुए लीक, जानें क्या होगा इस फ़ोन में खास
Redmi ने लांच किया Helio G81-Ultra चिप और LCD डिस्प्ले का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत
भारत में लांच हुआ Samsung का सस्ता फ्लैगशिप फ़ोन, जानें फीचर्स व कीमत