Nubia ने लांच किया दुनियां का दूसरा अल्ट्रा स्लिम स्मार्टफोन, काम कीमत में मिलेगा बेहतरीन फीचर्स 

Nubia Air Launched: सैमसंग के बाद अब Nubia ने भी अल्ट्रा-स्लिम वाला स्मार्टफोन लांच कर दिया है, जो दिखने में काफी पतला और प्रीमियम लगता है। इस फ़ोन की थिकनेस 5.9mm है। कंपनी ने इस फ़ोन को बजट रेंज में पेश किया है। 

इसमें Unisoc T8300 प्रोसेसर, AMOLED डिस्प्ले और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है। अगर आप भी बजट रेंज में अल्ट्रा-स्लिम वाला स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो ‘Nubia Air’ आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा। 

Nubia Air Specifications
Nubia Air Specifications

Nubia Air के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में Unisoc T8300 प्रोसेसर का सपोर्ट मिल जाता है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतर विकल्प साबित होगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 8GB RAM और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के सात आता है। इसके रैम को 12GB तक वर्चुअली बढ़ाया भी जा सकता है। यह AI फीचर्स से लैस है, जो यूजर को शानदार अनुभव प्रदान करेगा। इसका CPU स्कोर 20 प्रतिशत तक बैटरी लाइफ को बेहतर बनाती है।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें 50MP  मेन सेंसर शामिल हैं। यह कैमरा सेंसर  इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ आता है, जो शानदार फोटोज कैप्चर करने में मदद करेगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 20M का फेसिंग कैमरा मिल जाता है। इतना ही नहीं फोटो को खूबसूरत बनाने के लिए एंटी-शेक, AI सुपर नाइट, AI HDR और डेडिकेटेड VLOG जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी पैक देखने को मिल जाती है, जो सिंगल चार्ज पर अच्छा बैकअप प्रदान करेगी। वहीँ, फ़ोन को चार्ज करने के लिए फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक का भी सपोर्ट मिल जाता है। इसमें AI Real-time Translate, AI Conversation Translate, AI Noise Cancellation और AI Echo Cancellation 3.0 का सपोर्ट मिलता है। 

Nubia Air Price
Nubia Air Price

Nubia Air की कीमत और उपलब्धता

फिलहाल Nubia Air फ़ोन को गलोबल बाजार में लांच किया है, जो सिंगल स्टोरेज वैरियंट के साथ आता है। इसके 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत $279 (करीब 24,600 रुपये) रखी गई है। इस फ़ोन की बिक्री यूरोप में शुरू कर दिया जायेगा। इसमें टाइटेनियम ब्लैक, स्ट्रीमर ब्लैक और टाइटेनियम डेजर्ट जैसे तीन प्रीमियम कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

ये भी पढ़े !

13MP AI कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ लांच हुआ Lava का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतना

Moto G06 के फीचर्स हुए लीक, मिलेगा 6.67 इंच IPS डिस्प्ले के साथ 50MP का डुअल कैमरा सेटअप

Tecno ने लांच किया दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन, जानें क्या है इसमें खास


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।