Vivo X300 Ultra: वीवो इस बार चीन में कुछ बड़ा करने वाली है। सूत्रों से पता चला है कि Vivo X300 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जायेगा, जिसमे 200MP + 200MP दो सेंसर देखने को मिलेंगे। वहीँ, कंपनी ने तीसरे सेंसर का खुलासा अभी तक नहीं किया है। अगर आप फोटोग्राफर्स, कंटेंट क्रिएशन या रील्स क्रिएटर्स है तो यह फ़ोन आपके लिए बहुत स्पेशल रहने वाला है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

200MP+200MP सेंसर के साथ आएगा Vivo X300 Ultra
वीवो अपने अपकमिंग फ्लैगशिप फ़ोन Vivo X300 Ultra में 200MP + 200MP दो अलग-अलग सेंसर का इस्तेमाल करेगा। यह सेंसर ना सिर्फ फोटोग्राफी, बल्कि विडिओग्राफी के लिए काफी जबरदस्त रहने वाला है। फिलहाल कंपनी इस सेंसर पर काम कर रही है।
अगर यह बात सच होती है तो Vivo X300 Ultra इंडस्ट्री का पहला स्मार्टफोन बनेगा, जिसमें डुअल 200MP कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फ़ोन में 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जा सकता है।
Vivo X300 Ultra के लीक स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन को चीन में लेटेस्ट Android v16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच किया जा सकता है। इसमें LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इस फ़ोन में पावरफुल प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें मेमोरीज स्टोरेज करने के लिए 12GB + 16GB तक रैम और 256GB + 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया जायेगा।
इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए शानदार कैमरा मिलेगा। वहीँ, वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K @ 30 fps तक का सपोर्ट मिलेगा। बैटरी लाइफ कि बात करें तो इस फ़ोन में 6000mAH से 6500mAh तक की दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है। फ़ोन को चार्ज करने के लिए 120W फ़ास्ट चार्जर और 50W वायरलेस चार्जर दिया जा सकता है।

लांच डेट और संभावित कीमत
Vivo X300 Ultra स्मार्टफोन को जल्द गलोबल बाजार में लांच कर सकती है। फिलहाल कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसके लांच डेट का घोषणा नहीं किया है। लीक्स मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फ्लैगशिप फ़ोन को मार्केट में 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लांच कर सकती है।
ये भी पढ़े !
13MP AI कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ लांच हुआ Lava का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतना
8GB रैम और 32MP फ्रंट कैमरा के साथ लांच हुआ Moto Edge 60 Neo, जानें फीचर्स और कीमत
Vivo X300 Series के कैमरा फीचर्स हुए लीक, जानें कब होगी लांच