Lava Bold N1 5G Review: अगर आप बजट रेंज में नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है, जिसका डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर शानदार हो तो ऐसे में Lava Bold N1 5G फ़ोन आपके लिए बेहतरीन विकल्प बन सकता है। कंपनी ने इस फ़ोन को 10,000 रूपए के प्राइस रेंज में लांच किया है। इस फ़ोन के जरिये 1080p FHD तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Lava Bold N1 5G डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करें तो इस बजट फ़ोन में 6.75 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रेजलूशन पिक्सल के साथ आता है। अगर आप नार्मल गेमिंग और मूवी देखते है तो यह डिस्प्ले आपके लिए शानदार विकल्प साबित होगा।
Lava Bold N1 5G प्रोसेसर
इसमें गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर Unisoc T765 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4GB RAM और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस है। इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड के जरिये 1TB तक एक्सपांशन किया जा सकता है। फ़ोन को धुल-मिटटी और पानी से बचाने के लिए IP54 रेटिंग दी गई है।
Lava Bold N1 5G कैमरा
फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 13MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसके माध्यम से आप शानदार फोटोज कैप्चर कर सकते है। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीँ, वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए पोर्ट्रेट, नाइट, प्रो और स्लो मोशन जैसे मोड्स देखने को मिल जाते है, जो फोटो और वीडियो को खूबसूरत बनाता है।
Lava Bold N1 5G बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इस फ़ोन को एक बार चार्ज करने पर कई घंटो तक इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीँ, फ़ोन को चार्ज करने के लिए 10W USB Type C चार्जिंग फीचर का सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
Lava Bold N1 5G AI फीचर्स
AI फीचर्स कि बात करें तो इस फ़ोन में Image Enhancement, Scene Recognition और Portrait Mode जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए है, जो आपके अनुभव को बेहतर बनाती है।

Lava Bold N1 5G कीमत
Lava Bold N1 5G फोन को दो अलग-अलग स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है। इसके 4GB RAM + 64GB वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है। वहीँ, टॉप वैरियंट 4GB RAM + 128GB की कीमत 7,999 रुपये रखा गया है। यह स्मार्टफोन शैंपेन गोल्ड और रॉयल ब्लू कलर ऑप्शन्स के साथ आता है।
ये भी पढ़े !
13MP AI कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ लांच हुआ Lava का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतना
गरीबों के लिए लांच हुआ Lava Bold N1 Pro स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत
7000 हज़ार से कम में लांच हुआ Bold N1 Pro स्मार्टफोन, यहां देखे फीचर्स