Honor ने लांच किया अपना बजट स्मार्टफोन, जानें क्या है इसकी खासियत

Honor Play10 Launched: अगर आप रोजाना इस्तेमाल करने के लिए बजट स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, टेक कंपनी हॉनर ने अपना नया स्मार्टफोन Honor Play10 को गलोबल बाजार में पेश कर दिया है। यह फ़ोन रोजमर्रा के काम जैसे कॉलिंग, सोशल मीडिया, हल्की गेमिंग के लिए उपयोगी साबित होगा। यह फोन बजट रेंज के हिसाब से शानदार विकल्प बनेगा।

Honor Play10 Specifications
Honor Play10 Specifications

Honor Play10 के स्पेसिफिकेशन्स

फीचर्स की बात करें तो इस बजट फ़ोन में 6.74 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। यह डिस्प्ले रोजाना कामो को करने के लिए बेहतर स्मूदनेस प्रदान करता है। इसमें फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 5MP का नॉच कैमरा सेंसर देखने को मिल जाता है। दोनों ही कैमरा सेंसर के माध्यम से 1080p तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। 

फ़ोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दिया गया है, जो सिंगल चार्ज पर अच्छा बैकअप करेगी। वहीँ, फ़ोन को चार्ज करने के लिए 10W तक फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक का भी सपोर्ट मिलेगा। इस फ़ोन में USB-C 2.0 पोर्ट का भी सपोर्ट देखने को मिलता है। परफॉरमेंस के लिहाज से MediaTek Helio G81 प्रोसेसर दिया गया है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग दोनों के लिए उपयुक्त साबित होगा। 

यह स्मार्टफोन दो वैरियंट के साथ आता है, जिसमे 3GB RAM + 64GB स्टोरेज और 4GB RAM + 128GB स्टोरेज शामिल हैं। इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है। फ़ोन को धुल-मिट्टी और पानी से सुरक्षित रखने के लिए IP52 रेटिंग दिया गया है। Honor Play10 फ़ोन का सीधा मुकाबला Redmi 13C, realme Narzo 80 Lite 4G और Samsung Galaxy M05 जैसे स्मार्टफोंस से होगा।

Honor Play10 Price
Honor Play10 Price

Honor Play10 की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि इस फ़ोन को गलोबल बाजार में दो अलग-अलग स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है। इसमें 3GB RAM + 64GB स्टोरेज और 4GB RAM + 128GB स्टोरेज शामिल हैं। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि पहली सेल के दौरान इसकी कीमत से पर्दा उठाया जायेगा।

ये भी पढ़े !

OPPO F31 Series 5G भारत में जल्द होगी लॉन्च, मिल रहा “Durability Champion” का खिताब

Realme ने लांच किया अपना AI Edition, मिलेगा 7200mAh बैटरी के साथ ये धांसू फीचर्स

Lava Bold N1 5G Review: प्रीमियम कलर और शानदार फीचर्स बनाता है इसे खास, जाने रिव्यु


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।