भारत में कंफर्म हुई Moto Pad 60 Neo की लांच डेट, जानें क्या होगा इसमें खास

Moto Pad 60 Neo: मोटोरोला अपने यूजर के लिए खास तरह के टेबलेट लाने की तैयारी कर रहा है, जिसका नाम Moto Pad 60 Neo है। इस डिवाइस में यूजर को Moto Pen का भी फीचर्स देखने को मिलेगा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X हैंडल के मुताबिक, इस टेबलेट के फीचर्स और लांच डेट को कन्फर्म कर दिया है। 

खबरों की माने तो इस टेबलेट को 12 सितंबर 2025 को लांच किया जायेगा। इस टेबलेट में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और Dolby Atmos का सपोर्ट देखने को मिलेगा। 

Moto Pad 60 Neo launch Date

Moto Pad 60 Neo भारत में कब होगा लांच

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X हैंडल पर जारी हुए एक पोस्ट के मुताबिक, Moto Pad 60 Neo को भारत में 12 सितंबर दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जायेगा। लांच होने के बाद इस टेबलेट को सबसे पहले Flipkart और Moto India के ऑफिशल साइट पर लिस्ट किया जायेगा। 

साथ ही, इस डिवाइस में Moto Pen का भी फीचर्स देखने को मिलेगा, जिसके माध्यम से नोट्स लिखना, ड्राइंग और स्केचिंग, फोटो और वीडियो संपादन, नेविगेशन और हैंडराइटिंग को टेक्स्ट में बदलने जैसे काम को कर सकते है। 

Moto Pad 60 Neo के कन्फर्म स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने इसके फीचर्स से भी पर्दा उठा दिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें इस टेबलेट में 11 इंच का LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजुलेशन 2.5K पिक्सल होगा। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। इसमें पर्फोमन्स के लिहाज से MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर दिया गया है, जो गेमर्स के लिए शानदार विकल्प साबित होगा। 

इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 8GB रैम और 128GB + 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का स्पेस मिलेगा। बाद में इसे माइक्रोSD कार्ड के जरिये 1TB तक बढ़ाया सकता है। इस टेबलेट को पावर देने के लिए 7040mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है, जो 68W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करेगी। 

Moto Pad 60 Neo Specifications
Moto Pad 60 Neo Specifications

इसमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए WiFi + 5G का सपोर्ट मिलेगा। इस डिवाइस में Smart Connect फीचर्स भी देखने को मिलेंगे, जिसमे Cross Control व File Transfer शामिल होंगे। इतना ही नहीं, कंपनी का दावा है कि इस टेबलेट Moto Pen का भी सपोर्ट मिलेगा। वहीँ, बेस्ट ऑडियो के लिए क्वाड स्पीकर्स दिए जाएंगे, जिसके साथ Dolby Atmos भी मौजूद होगा

ये भी पढ़े !

Realme ने लांच किया अपना AI Edition, मिलेगा 7200mAh बैटरी के साथ ये धांसू फीचर्स

OPPO F31 Series 5G भारत में जल्द होगी लॉन्च, मिल रहा “Durability Champion” का खिताब

OnePlus 15 के कैमरा सैंपल्स हुए लीक, Hasselblad ब्रांडिंग को कहा अलविदा


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।