टेक कंपनी Xiaomi अपने फ्लैग्शिप 15T सीरीज को लेकर बड़ा अपडेट जारी कर दिया है। सूत्रों से पता चला है कि इस सीरीज को इसी महीने मार्केट में पेश किया जायेगा। वहीँ, सोशल मीडिया प्लेटफार्म X हैंडल के मुताबिक, इस फ्लैगशिप सीरीज को 24 सितंबर 2025 को लांच किया जायेगा। कंपनी ने लांच डेट के साथ-साथ इसके प्रमुख फीचर्स का भी खुलासा कर दिया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Xiaomi 15T Series कब होगा लांच
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X हैंडल पर जारी हुए एक पोस्ट के अनुसार, Xiaomi 15T Series को 24 सितंबर 2025 को लांच किया जायेगा। दावा किया जा रहा है कि इस फ्लैग्शिप सीरीज को सबसे पहले चीन में लांच किया जायेगा। इसके बाद इस सीरीज को अन्य मार्केट में उतारा जायेगा। कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसको लेकर ऑफिशल बयान जारी नहीं किया है।
Xiaomi 15T Series is set for a global debut on September 24th, 2025! ✨#Xiaomi #15TSeries #Xiaomi15TPro pic.twitter.com/K8a78wo3Qw
— Raj Kumar (@technomania0211) September 8, 2025
Xiaomi 15T Series के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
लीक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi 15T सीरीज के बेस मॉडल को प्लास्टिक फ्रेम और Pro मॉडल मेटल फ्रेम में तैयार किया जा रहा है। डिस्प्ले की बात करें तो दोनों ही डिवाइस में 6.83 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जायेगा।
यह डिस्प्ले Corning का नया Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आएगा, जो डिस्प्ले को टूटने से बचाएगा। इस सीरीज के Pro वेरिएंट में 144Hz का हाई रिफ्रेश रेट दिया जायेगा। लेकिन, बेस वैरियंट को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। दोनों ही डिवाइस HDR10+, Dolby Vision और DCI-P3 कवरेज के साथ आएगा।
परफॉर्मेंस के लिहाज से दोनों फोन में अलग-अलग प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जायेगा। Xiaomi 15T में Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर और Xiaomi 15T Pro में MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट का इस्तेमाल कर सकता है। डाटा स्टोर करने के लिए दोनों ही डिवाइस में 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दे सकते है, जिसे माइक्रोSD कार्ड के जरिये 2TB तक बढ़ाया जा सकता हैं।

फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए Xiaomi 15T सीरीज में 50MP का Light Fusion 900 OIS सेंसर, 50MP 5x टेलीफोटो (Samsung JN5 सेंसर) और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जा सकता है, जो आपके फोटोग्राफी अनुभव को बेहतर बनाएगी। वहीँ, वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K और 8K का सपोर्ट मिलेगा। इसमें Leica ब्रांडिंग और इमेज ट्यूनिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।
बैटरी लाइफ कि बात करें तो दोनों ही डिवाइस में 5,500mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने इनके चार्जिंग फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है।
ये भी पढ़े !
OPPO F31 Series 5G भारत में जल्द होगी लॉन्च, मिल रहा “Durability Champion” का खिताब
Realme ने लांच किया अपना AI Edition, मिलेगा 7200mAh बैटरी के साथ ये धांसू फीचर्स
धांसू ऑफर और कैशबैक के साथ खरीदें OnePlus 13R, जानें ऑफर डील