Redmi 15R के फीचर्स हुए लीक, जानें मार्केट में कब होगी लांच

Redmi 15R Features Leak: शाओमी के सब-ब्रांड स्मार्टफोन कंपनी रेडमी ने पिछले साल ही Redmi 14R को मार्केट में लांच किया था। अब खबर आ रही है कि, कंपनी इसके नेक्स्ट जेनरेशन अपग्रेड मॉडल Redmi 15R को पेश है। 

फिलहाल कंपनी इस मॉडल पर काम कर रही है। लांच डेट की बात करें तो कंपनी ने इसको लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं किया है। लेकिन, इसके फीचर्स को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रिवील कर दिया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Redmi 15R Leak Specifications
Redmi 15R Leak Specifications

Redmi 15R के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

लीक फीचर्स कि बात करें तो इस फ़ोन में 6.9 इंच का IPS डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले 720 x 1640 रेज्युलेशन पिक्सल के साथ आ सकता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 600nit तक कि पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी। यह एक Water Drop Notch डिस्प्ले रहने वाला है, जो यूजर को काफी स्मूदनेस प्रदान करेगा। 

फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमे 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीँ, इस सस्ते फ़ोन के जरिये 1080p @ 30 fps तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है। 

इसमें गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह प्रोसेसर 2.4 GHz क्लाउड स्पीड टेक्नोलॉजी पर रन करेगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 4GB रैम + 64GB और 6GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है, जिसे माइक्रोSD कार्ड के जरिये 1TB ता बढ़ाया जा सकता है। 

फ़ोन को पावर देने के लिए 6000mAH की दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है। यह बैटरी 33W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगा। इसके आलावा, रेडमी का यह फ़ोन Android 15 से लैस HyperOS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi और USB-C v2.0 का सपोर्ट मिलेगा। 

Redmi 15R launch Date
Redmi 15R launch Date

लांच डेट व संभावित कीमत

रेडमी ने अभी तक Redmi 15R की लांच डेट का ऐलान नहीं किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि Redmi 15R को मार्केट में 11 या 12 सितंबर को पेश कर सकती है। यह एक अनुमानित लांच डेट है, जो समय के साथ बदल भी सकता है। 

इस फ़ोन को मार्केट में 5 स्टोरेज वैरियंट के साथ लांच कर सकती है, जिसमे 4GB+128GB, 6GB+128GB, 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB शामिल होंगे। अनुमान जगाया जा रहा है कि इस फ़ोन की शुरूआती कीमत 971 चीनी युआन यानी करीब 12,000 रुपये हो सकती है।

ये भी पढ़े !

OPPO K13 Turbo Pro पर मिल रहा 4,000 रूपए का तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी करें आर्डर

कन्फर्म हुई Xiaomi 15T Serie की लांच डेट, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Realme GT 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें कब होगी इसकी लॉन्चिंग


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।