OnePlus 15 launching with 265Hz Refresh Rate: टेक कंपनी OnePlus इस समय अपने फ्लैगशिप फ़ोन OnePlus 15 पर काम कर रही है। इस बीच एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमे फोन के डिस्प्ले के बारे में बताया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X हैंडल से पता चला है कि इस डिवाइस में अल्ट्रा-हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो यूजर को काफी स्मूदनेस प्रदान करेगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

OnePlus 15 में मिलेगा 265Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट
ज्यादातर प्रीमियम स्मार्टफोन्स 120Hz या 144Hz तक ही रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता हैं। वहीँ, कुछ गेमिंग फोन में सिर्फ 165Hz तक का ही सपोर्ट मिला हैं। लेकिन, अब OnePlus 15 में 265Hz का हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा, जो स्मार्टफोन की दुनियाँ में नया रिकॉर्ड बनाया।
गेमर्स को मिलेगा नया अनुभव
अगर आप प्रीमियम बजट में स्मूथ स्क्रॉलिंग, बेहतर ऐनिमेशन और अल्ट्रा-फ्लूइड गेमिंग का अनुभव लेने के लिए फ्लैगशिप फ़ोन की तलाश कर रहे है तो OnePlus 15 आपके लिए बेहद खास रहने वाला है। क्योंकि, इस फ़ोन में खास तरह के Ultra-High Refresh Rate का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो यूजर को प्रो लेवल का अनुभव प्रदान करेगा। यह फ़ोन गेमर्स के लिए बहुत खास रहने वाला है।
OnePlus 15 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
फीचर्स की बात करें तो इस फ्लैगशिप फ़ोन में क्वालकॉम के एडवांस प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite 2 का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 6.78 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले मिल सकता है। शानदार फोटोज कैप्चर करने के लिए 50MP का कैमरा दिया जा सकता है।
वहीँ, फ़ोन को पावर देने के लिए 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग से लैस होगा। यह फ़ोन Android 15 बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करेगा।

OnePlus 15 कब होगा लांच
कंपनी ने अभी तक OnePlus 15 के लांच डेट का ऐलान नहीं किया है। लीक मीडिया रिपोर्ट की माने तो अक्टूबर 2025 तक इस डिवाइस को लांच कर सकती है। कंपनी ने इसके कीमत को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दिया है।
OnePlus officially confirms its upcoming smartphone will feature an ultra-high refresh rate display.
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) September 10, 2025
265Hz refresh rate incoming? 👀 pic.twitter.com/8IsdinrbhB
ये भी पढ़े !
OPPO F31 Pro+ 5G में मिलेगा AI Portrait Expert और AI Eraser जैसे कई धांसू फीचर्स, जानें डिटेल
इन AI फीचर्स के साथ धूम मचाएगा Moto Pad 60 Neo, इस दिन होगी मार्किट में एंट्री
HMD Vibe 5G की लांच डेट हुई कन्फर्म, जानें संभावित फीचर्स और कीमत