Apple अपने दो फ्लैगशिप फ़ोन iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में बहुत बड़ा बदलाव लाने की तैयारी कर रहा है। लीक खबरों के मुताबिक, कंपनी इन दोनों फ़ोन्स के डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी में बड़ा बदलाव करेगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
मिलेगा नया डिजाइन
Apple अपने लेटेस्ट मॉडल iPhone 17 Pro और 17 Pro Max के डिजाइन में बड़ा बदलाव करनी की तैयारी कर रहा है। कंपनी का मानना है कि पुराने मॉडल क तुलना में यह काफी स्लिम और प्रीमियम रहने वाला है। इन दोनों फ़ोन्स में लाइटवेट कलर ऑप्शन देखने को मिलेगा।

मिलेगा शानदार सेल्फी कैमरा
iPhone 17 सीरीज के इन दनो मॉडल में अपग्रेड 18MP Centre Stage फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है, जो सेल्फी फोटोज, वीडियो कालिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा।
A19 Pro चिप और Vapour Chamber का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
Apple के इन दोनों मॉडल्स में नए जेनरेशन के A19 Pro SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके आलावा, Vapour Chamber कूलिंग सिस्टम का भी फीचर्स दिया जायेगा, जो गेमर्स के लिए उपयोगी साबित होगा।
Changes on iPhone 17 Pro & 17 Pro Max :
— Debayan Roy (Gadgetsdata) (@Gadgetsdata) September 10, 2025
✅ New design
✅ New 18MP centre stage 🤳
✅ New A19 Pro SoC
✅ A new Vapour chamber
✅ Bigger🔋: 4823mAh (Max) & 3988mAh (Pro)
✅ 48MP main + 48MP UW + new 48MP 4x telephoto
✅ Anti-reflective coating, ceramic shield 2, Aluminium, BT 6
दमदार बैटरी और फ़ास्ट चार्जर
iPhone 17 Pro & 17 Pro Max के बैटरी में भी बड़ा बदलाव किया जायेगा। खबरों की माने तो iPhone 17 Pro Max में 4823mAh की दमदार बैटरी और iPhone 17 Pro में 3988mAh बैटरी दिया जा सकता है, जो पुराने मॉडल्स की तुलना में अच्छा बैकअप प्रदान करेगा।
अपग्रेड कैमरा सेटअप
इन दोनों डिवाइस के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे 48MP का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसके आलावा, 48MP Ultra-Wide कैमरा और नया 48MP 4x Telephoto कैमरा भी मिएगा, जो आपको नया अनुभव प्रदान करेगी। फिलहाल इसके सेल्फी कैमरा को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

डिस्प्ले और बिल्ड क्वालिटी
iPhone 17 Pro और 17 Pro Max दोनों ही फ्लैगशिप फ़ोन में Anti-reflective coating डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जायेगा, जो डिस्प्ले के ग्लेयर को कम करेगा। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Ceramic Shield 2 का प्रोटेक्शन मिलेगा। बिल्ड क्विलटी की बात करें तो इस दोनों फ़ोन्स में Aluminium बॉडी और Bluetooth 6 का सपोर्ट मिलेगा।
ये भी पढ़े !
iPhone 17 Series भारत में हुआ लांच, जानें इसके सभी मॉडल्स की कीमत
iPhone 17 Series भारत में हुई लांच, जानें इसके सभी मॉडल्स के फीचर्स और कीमत
इस दिन शुरू होगी iPhone 17 Series की प्री-बुकिंग, जानें EMI प्लान्स और ऑफर्स डिटेल्स