Vivo X300 Pro: दो दिन पहले ही iPhone 17 सीरीज को भारत समेत अन्य गलोबल मार्केट में लांच किया गया था। इसी बीच खबर मिली है कि Vivo का यह फ्लैगशिप फ़ोन 17 सीरीज को टक्कर दे सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस डिवाइस को अगले महीने मार्केट में लांच कर सकती है। फिलहाल इस फ़ोन के AnTuTu Score को रिवील कर दिया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
कितना आता Vivo X300 Pro का AnTuTu Score
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo X300 के AnTuTu v11 स्कोर को बेंचमार्क साइट पर लिस्ट कर दिया है। इस फ्लैगशिप फ़ोन क कुल 4,011,932 प्वाइंट्स मिले हैं। इसके CPU ने 1,043,247 और GPU ने 1,510,982 स्कोर हासिल किये है, जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है।

प्रोसेसिंग की बात करें तो इस डिवाइस में हाई-परफॉर्मेंस के लिए Mediatek Dimensity 9500 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें चार Cortex-X930 और चार Cortex-A730 कोर को शामिल किया है, जो हेवी गेमिंग के लिए बेस्ट विकल्प साबित होगा।
टेस्टिंग के दौरान Vivo X300 Pro Satellite Communication Edition डिवाइस का भी उपयोग किया गया है, जिससे पता चला है कि वीवो इस फ्लैग्शिप फ़ोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट देगा। इस सैटेलाइट एडिशन को बेहतर बनाने के लिए 16GB रैम और 1TB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन का अच्छा स्पेस मिलेगा।
Vivo X300 Pro के लीक स्पेसिफिकेशन्स
इस डिवाइस में 6.8-इंच फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। शानदार फोटो खींचने के लिए 50MP का Sony LYT-828 प्राइमरी लेंस और 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलेगा। वहीँ, OIS सपोर्ट के साथ 200MP का Samsung HPB पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर भी देखने को मिलेगा। फ़ोन को पावर देने के लिए 6,500mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 90W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा।

Vivo X300 Pro कब होगा लांच
वीवो ने Vivo X300 Pro की लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, उम्मीद है कि अक्टूबर 2025 से नवंबर 2025 तक में इस फ्लैगशिप फ़ोन को लांच कर सकती है। यह फ्लैगशिप फ़ोन Samsung S25 Ultra, Apple iPhone 17 Pro, Oppo Find X9 Pro जैसे डिवाइस को टक्कर देगा।
ये भी पढ़े !
OnePlus 15 में मिलेगा 265Hz Ultra-High Refresh Rate का सपोर्ट, जानें इसकी खासियत
Apple ने लांच किया दुनियां का सबसे पतला स्मार्टफोन iPhone 17 Air, जानें फीचर्स और कीमत
120Hz रिफ्रेश रेट और 45W सुपर फ़ास्ट चार्जर के साथ Oppo A6i 5G लॉन्च, जानें कीमत