90Hz रिफ्रेश रेट और 50MP AI कैमरा के साथ HMD Vibe 5G लांच, कीमत 10 हज़ार से कम

HMD Vibe 5G Launched: टेक गैजेट्स कंपनी HMD ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन HMD Vibe 5G को लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन HD+ पंच होल IPS डिस्प्ले के साथ आता है। इसके आलावा, पावर बैकअप के लिए इस फ़ोन में 5000mAh की दमदार बैटरी और Unisoc T760 प्रोसेसर का सपोर्ट मिल जाता है। इसमें फोटोग्राफी यूजर के लिए 50MP AI का भी सपोर्ट दिया गया है।

HMD Vibe 5G Features
HMD Vibe 5G Features

HMD Vibe 5G के फीचर्स

कंपनी ने इस फ़ोन को 50MP AI मेन कैमरा के साथ लांच किया है, जिसके माध्यम से शानदार फोटोड कैप्चर कर सकते है। साथ ही, इस फ़ोन में 2MP डेप्थ सेंसर का भी इस्तेमाल किया है। इस बजट फ़ोन में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। बेसिक फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में बेहतर ऑडियो के लिए डुअल स्पीकर्स और सिंगल माइक्रोफोन का फीचर्स देखने को मिलता है।

इसमें 6.67-इंच का HD+ पंच-होल IPS डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले .5D कर्व्ड स्क्रीन और 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इस डिस्प्ले का हाई रेज्युलेशन 720 x 1604 पिक्सल दिया गया है। गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए एंट्री लेवल Unisoc T760 चिपसेट का सपोर्ट मिल जाता हैं। इसमें 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का भी सपोर्ट दिया गया हैं। इसे आप माइक्रोSD कार्ड से 512GB तक बढ़ा सकते हैं।

बैटरी लाइफ कि बात करें तो इस डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है। यह बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है, जो फ़ोन को जल्दी चार्ज करने की क्षमता रखता है। सूत्रों से पता चला है कि, यह फ़ोन सिंगल चार्ज पर 30 घंटे तक टॉक टाइम दे सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.2, GPS/AGPS, GLONASS, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n और USB Type-C पोर्ट दिए गए हैं।

HMD Vibe 5G Launched
HMD Vibe 5G Launched

HMD Vibe 5G की कीमत और स्टोरेज वैरियंट

कंपनी ने इस फ़ोन को HMD की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर में जल्द उपलब्ध करेगा। फिलहाल तो कंपनी ने सिंगल स्टोरेज वैरियंट 4GB रैम +128GB में लांच किया है, जिसकी कीमत कीमत 8,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन black और purple कलर ऑप्शन के साथ आता है।

ये भी पढ़े !

OnePlus 15 में मिलेगा 265Hz Ultra-High Refresh Rate का सपोर्ट, जानें इसकी खासियत

120Hz रिफ्रेश रेट और 45W सुपर फ़ास्ट चार्जर के साथ Oppo A6i 5G लॉन्च, जानें कीमत

iPhone 17 Series भारत में हुआ लांच, जानें इसके सभी मॉडल्स की कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।