OnePlus Ace 6 के फीचर्स आये सामने, मार्केट में जल्द होगी इसकी लॉन्चिंग

OnePlus इस समय अपने आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन मॉडल Ace 6 पर काम कर रही है, जिसे बहुत जल्द मार्केट में लांच कर सकती है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X ट्वीटर पर जारी हुए एक पोस्ट के मुताबिक, इसके फीचर्स को रिवील कर दिया है। 

दरअसल, इस फ्लैगशिप फोन में Snapdragon 8 Gen 5 (SM8845) प्रोसेसर मिलेगा, जो यूजर को तगड़ा अनुभव प्रदान करेगा। इसके आलावा, इस डिवाइस में 8000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

OnePlus Ace 6 Specifications
OnePlus Ace 6 Specifications

OnePlus Ace 6 के लीक स्पेसिफिकेशन्स

X ट्वीटर पर Debayan Roy नामक एक यूजर ने ट्वीट कर बताया कि, OnePlus Ace 6 में Snapdragon 8 Gen 5 (SM8845) चिपसेट दिया जा सकता है। यह प्रोसेसर काफी पावरफुल रहने वाला है, जो यूजर को जबरदस्त रिपॉन्स प्रदान करेगा। वहीँ, फ़ोन को पावर देने के लिए 8000mAh या उससे ज़्यादा की बैटरी मिल सकती है। 

इसके आलावा, इस डिवाइस में 1.5K रेज़ोल्यूशन वाला पैनल वाला डिस्प्ले मिलेगा, जो यूजर को काफी स्मूदनेस और ब्राइटनेस प्रदान करेगा। इसे Ultrasonic Fingerprint Sensor भी सपोर्ट मिलेगा। इसे मेटल फ्रेम में तैयार किया जा रहा है, जो यूजर को मजबूती भी प्रदान करेगा। 

OnePlus Turbo Series के भी फीचर्स हुए लीक

सूत्रों से पता चला है कि, OnePlus Ace 6 के साथ-साथ OnePlus Turbo Series को भी मार्केट में पेश किया जायेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सीरीज के सभी डिवाइस में Snapdragon 8s Gen 4 का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसे ट्वीटर पर “SM8735” के साथ देखा गया है। बैटरी लाइफ की बात करें तो इस सीरीज के सभी मॉडल में 8000mAh से 9000mAh तक की बैटरी मिल सकती है।

OnePlus Ace 6 Launch Date
OnePlus Ace 6 Launch Date

OnePlus Ace 6 कब होगा लांच

कुछ मीडिया रिपोर्ट ने पहले खुलासा किया था कि, OnePlus Ace 6 और OnePlus Turbo Series के एक साथ मार्केट में लांच किया जायेगा। लेकिन, कंपनी ने इसके लांच डेट का जिक्र नहीं किया है। उम्मीद है कि अक्टूबर 2025 तक इन फ़ोन्स को पेश कर सकती है।

ये भी पढ़े !

AMOLED डिस्प्ले  और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ Oppo A6 GT चीन में लांच, जानें कीमत

OnePlus 15 में मिलेगा 265Hz Ultra-High Refresh Rate का सपोर्ट, जानें इसकी खासियत

90Hz रिफ्रेश रेट और 50MP AI कैमरा के साथ HMD Vibe 5G लांच, कीमत 10 हज़ार से कम


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।