Galaxy S25 FE Price: स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने पिछले सप्ताह ही Galaxy S25 FE को भारतीय बाजार में लांच किया था। लेकिन, आज कंपनी ने इसके कीमत और स्टोरेज वैरियंट का खुलासा कर दिया है। इस फ्लैगशिप फ़ोन को मार्केट में Samsung Galaxy S24 FE के अपग्रेड वर्जन पर लांच किया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इसके संभावित कीमत के बारे में बताया है। इस डिवाइस में 50MP का शानदार कैमरा, Exynos 2400 प्रोसेसर और 45W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

भारत में कितनी होगी Galaxy S25 FE की कीमत
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व ट्वीटर) पर एक यूजर ने पोस्ट कर जानकारी दिया है कि, Galaxy S25 FE के असली कीमत को बहुत जल्द रिवील कर सकती है। अनुमान लगाया गया है कि भारत में इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये हो सकती है। लांच होने के बाद इस फ्लैगशिप फ़ोन को Samsung India की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Fcebook + Amazon पर उपलब्ध किया जाएगा।
Samsung is likely launching the Galaxy S25 FE at the same price as S24 FE
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) September 11, 2025
Rs 59,999 for the base 8/128GB model
Are you getting one??
Galaxy S25 FE के स्पेसिफिकेशन्स
यह स्मार्टफोन 6.7 इंच FHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और IP68 रेटिंग का सपोर्ट मिल जाता है, जो यूजर को काफी स्मूदनेस प्रदान करेगा। हेवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिहाज से Exynos 2400 चिपसेट दिया गया है, जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज से पेयर है। इसमें खास तरह के वेपर चैंबर का इस्तेमाल किया है, जो इसे बेहतर कूलिंग और लंबी परफॉर्मेंस देता है। इस फ्लैगशिप फ़ोन में जनरेटिव एडिट, इंस्टेंट स्लो-मोशन और ऑडियो इरेज़र जैसे दमदार AI फीचर्स दिए गए है।
इसमें फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा भी शामिल है। वहीँ, फोटोज को खूबसूरत बनाने के लिए नाइट फोटोग्राफी और वीडियो शूटिंग का सपोर्ट मिलता है।

फ़ोन को पावर देने के लिए 4900mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, जो 45W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग से लैस है। इस फ़ोन को 10 मीनट चार्ज करने पर भी कई घंटो तक इस्तेमाल किया जा सकता है। सैमसंग का यह फ़ोन Android 16 पर बेस्ड One UI 8 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आता है।
ये भी पढ़े !
CQC सर्टीफिकेशन्स पर नज़र आया Galaxy S26 Series, ग्लोबल मार्केट में जल्द होगी लॉन्चिंग
Samsung Galaxy S26 Ultra: इन धमाकेदार फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च
OnePlus Ace 6 के फीचर्स आये सामने, मार्केट में जल्द होगी इसकी लॉन्चिंग