iPhone 17 Pro Max AnTuTu Score: एप्पल हर साल अपने iPhone सीरीज़ में नई टेक्नोलॉजी और बेहतरीन परफॉर्मेंस को शामिल करता है। ऐसे में कंपनी ने बीते 9 सितंबर को iPhone 17 Series को भारत समेत 63 अलग-अलग देशों में लांच किया गया है।
इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air जैसे चार मॉडल देखने को मिलते है। लेकिन, इन दिनों iPhone 17 Pro Max का AnTuTu Benchmark Score सामने आए हैं, जिसने टेक्नोलॉजी जगत में हलचल मचा दी है, तो आइये डिटेल्स में जानते है।

iPhone 17 Pro Max का AnTuTu स्कोर
iPhone 17 Pro Max के परफॉर्मेंस टेस्टिंग के दौरान बड़ा खुलासा किया गया है। दरअसल, एप्पल के लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 17 Pro Max का AnTuTu Benchmark Score ने सभी को चौंका दिया है। टेस्टिंग में इसका AnTuTu Benchmark Score करीब 20,33,552 (दो मिलियन से भी ज्यादा) है। यह स्कोर साफ बताता है कि यह फोन अब तक का सबसे दमदार और तेज़ iPhone है। अगर आप गेमर्स और हैवी ऐप्स चलाने का शोक रखते है तो यह फ़ोन आपको काफी स्मूदनेस प्रदान करेगा।
गेमर्स को मिलेगा नेक्स्ट लेवल क अनुभव
यह Apple का अब तक का सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट है। इसमें 6nm या उससे बेहतर आर्किटेक्चर इस्तेमाल किया गया है, जिससे पावर एफिशिएंसी बढ़ गई है। इसमें मौजूद Neural Engine और AI Capabilities ऐप्स और कैमरा परफॉर्मेंस को नई ऊंचाई देते हैं।
इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं। इस स्टोरेज के मिलने से मल्टीटास्किंग और बड़े गेम्स रन करने में कोई दिक्कत नहीं आती है। Apple का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट iOS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसका मतलब है कि हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों मिलकर परफॉर्मेंस को काफी स्मूद बनाते हैं।

iPhone 17 Pro Max क्यों है इतना खास
Gaming: यह फ्लैगशिप फ़ोन PUBG, BGMI, COD Mobile, Genshin Impact जैसे हैवी गेम्स को खेलने में काफी स्मूदनेस प्रदान करेगा। साथ ही, इस फ़ोन में ProMotion 120Hz डिस्प्ले और हाई GPU स्कोर का भी सपोर्ट मिलता है।
Multitasking: इसमें मल्टीटास्किंग के लिए 12GB RAM और iOS ऑप्टिमाइजेशन का सपोर्ट मिलता है, जो 20–25 ऐप्स चलाने पर भी फोन स्लो नहीं होगा।
Camera & AI Features: कैमरा प्रोसेसिंग में AI और Neural Engine का बड़ा रोल है। इसमें हाई परफॉर्मेंस स्कोर का फायदा कैमरा क्वालिटी, वीडियो रेंडरिंग और एडिटिंग में साफ नजर आएगा।
Future-Proofing: नए iOS अपडेट्स और हैवी ऐप्स के साथ भी परफॉर्मेंस कम नहीं होगी।
ये भी पढ़े !
फोटोग्राफर्स की होगी मौज, Oppo Find X9 Series में मिलेगा कस्टम फ़ोटोग्राफ़ी किट, जानें डिटेल
नए डिज़ाइन और दमदार फीचर्स के साथ जल्द लांच होगा Sony Xperia 10 VII फ़ोन, यहां जानें पूरा डिटेल्स
Vivo Y21d जल्द होगा लांच, मिलेगा Anti-Drop डिज़ाइन के साथ ये धांसू फीचर्स