Poco M7 Plus 5G New Variant: भारत में त्योहारों का सीज़न हमेशा से स्मार्टफोन कंपनियों के लिए बेहतरीन समय रहा है। इसी को देखते हुए गेमिंग स्मार्टफोन कंपनी पोको अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन M7 Plus 5G के लाइनअप में एक नया वेरिएंट जोड़ने का ऐलान किया है। कंपनी ने इस बार खासतौर पर यूज़र्स की ज़रूरतों और बजट को ध्यान में रखते हुए 4GB रैम लिमिटेड एडिशन को पेश करेगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Poco M7 Plus 5G का लिमिटेड एडिशन कब होगा लांच?
भारत में हर साल दिवाली, दुर्गा पूजा, दशहरा और नवरात्र जैसे त्योहारों के दौरान लोग नए स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग करते हैं। इसी समय ज़्यादातर कंपनियां ऑफर्स और नए मॉडल्स लॉन्च करती हैं। POCO ने भी अपने मिडरेंज ग्रहको के लिए M7 Plus 5G का नया 4GB RAM लिमिटेड एडिशन लाने का ऐलान किया हैं। कंपनी ने कन्फर्म करते हुए बताया कि, इस एडिशन को पोको फेस्टिव मैडनेस’ के तहत 22 सितंबर से अर्ली एक्सेस और 23 सितंबर से पहली सेल में उपलब्ध किया जायेगा।
4GB लिमिटेड एडिशन वेरिएंट में क्या होगा नया?
अब तक POCO M7 Plus 5G केवल 6GB और 8GB RAM वेरिएंट में आता था। लेकिन कई लोग इतने पैसे खर्च नहीं करना चाहते।अब कंपनी ने 4GB RAM वाला नया वेरिएंट निकाला है, जो कीमत में और भी सस्ता होगा इससे स्टूडेंट्स, पहली बार 5G लेने वाले लोग, और नॉर्मल यूज़र्स आसानी से इसे खरीद पाएंगे।
Poco M7 Plus 4GB लिमिटेड एडिशन की खासियत
इस एडिशन में दमदार डिज़ाइन और आकर्षक कलर ऑप्शन्स देखने को मिलेंगे। इस फोन में बड़ा FHD+ डिस्प्ले दिया जायेगा, जो स्मूद स्क्रॉलिंग और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। POCO M7 Plus 5G में कंपनी ने MediaTek Dimensity सीरीज़ का शक्तिशाली प्रोसेसर देने का दावा किया है। यह प्रोसेसर 5G नेटवर्क पर बेहतरीन स्पीड और परफॉर्मेंस देने में सक्षम है।
इसमें डुअल या ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर शामिल होगा। यह कैमरा डे-लाइट और लो-लाइट दोनों में ही बेहतर फोटो क्वालिटी देने की क्षमता रखता है। साथ ही फ्रंट कैमरा भी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए काफी अच्छा अनुभव देगा।

POCO M7 Plus 5G की एक बड़ी खासियत इसकी लंबे समय तक चलने वाली बैटरी होने वाली है। रिपोर्ट की मानें तो इस फ़ोन में 5160mAh की बैटरी दी जाएगी, जो पूरे दिन आराम से चल सकती है। साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा, जो यूज़र्स को बार-बार चार्जिंग की टेंशन से छुटकारा दिलाएगा।
यह फोन Android 14 आधारित MIUI स्किन पर रन करेगा, जो यूज़र्स को स्मूद और कस्टमाइज़ेबल एक्सपीरियंस देगा। इसमें सिक्योरिटी फीचर्स, AI आधारित कैमरा मॉड्स, गेम मोड और 5G कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट मिलेगा।
ये भी पढ़े !
Vivo Y21d AI Features: Face Wake से Super HDR तक, यहाँ जानें AI फीचर्स की पूरी लिस्ट
फोटोग्राफर्स की होगी मौज, Oppo Find X9 Series में मिलेगा कस्टम फ़ोटोग्राफ़ी किट, जानें डिटेल
Vivo X300 Pro – यहां जानिए डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी सबकुछ एक नजर में