फेस्टिव सीज़न में Samsung Galaxy S24 FE 5G पर जबरदस्त डील, सस्ते में मिलेगा फ्लैगशिप फीचर्स का अनुभव

Samsung Galaxy S24 FE 5G AI Smartphone: फेस्टिव सीज़न शुरू होते ही स्मार्टफोन यूजर की ख़ुशी बढ़ जाती है। क्योंकि, यही वो समय होता है, जब ग्राह्क भारी डिस्काउंट के साथ अपने मनपसंद फ़ोन को खरीद सकते है। ऐसे में अगर आप सैमसंग के फ्लैगशिप फ़ोन Galaxy S25 FE 5G को खरीदने की सोच रहे है तो, Amazon आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। इस फेस्टिव सीज़न में बैंक ऑफर के साथ फ़ोन को खरीद सकते है, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

Samsung Galaxy S24 FE 5G AI Smartphone Offers
Samsung Galaxy S24 FE 5G AI Smartphone Offers

Samsung Galaxy S24 FE 5G AI Smartphone के ऑफर डिस्काउंट

सैमसंग के फ्लैगशिप फ़ोन Galaxy S24 FE 5G को ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बंपर डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया है। अगर कोई ग्राहक इस डिवाइस को अभी खरीदारी करते है तो कंपनी कुछ चुनिंदा बैंक द्वारा ऑफर भी प्रदान करेगी। 

बैंक ऑफर की बात करें तो इस फ़ोन को SBI क्रेडिट कार्ड (Non-EMI ट्रांज़ैक्शन) पर 10% यानी ₹5,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है। साथ ही, इस फ़ोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट को खरीदारी करने पर 20,000 रूपए तक तगड़ा डिस्काउंट पा सकते है। 

Samsung Galaxy S24 FE 5G AI Smartphone की खासियत

इस फ्लैगशिप फ़ोन में 6.7-इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग बेहद स्मूद हो जाती है। इसमें 1900 निट्स पीक ब्राइटनेस है, यानी धूप में भी डिस्प्ले बेहद क्लियर दिखाई देगा। डिस्प्ले को सुरक्षा देने के लिए Corning Gorilla Glass Victus+ का इस्तेमाल किया गया है।

इस फोन को पावर देने के लिए Exynos 2400e प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, जो 4nm प्रोसेस पर रन करता है। यह एक deca-core चिपसेट है, जो पावर और एफिशिएंसी दोनों का कॉम्बिनेशन पेश करता है। इसमें 8GB RAM और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे OIS सपोर्ट के साथ 50MP मेन कैमरा, 12MP अल्ट्रावाइड लेंस और 8MP टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल ज़ूम) शामिल है। फ्रंट में 10MP सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो क्लियर और नेचुरल सेल्फी और वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस देता है।

Samsung galaxy s24 fe 5g ai smartphone price
Samsung galaxy s24 fe 5g ai smartphone price

फोन में 4700mAh की बैटरी है, जो एक दिन आसानी से चल सकती है। इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। फोन Android 14 आधारित One UI 6.1 पर चलता है। इसमें सैमसंग के लेटेस्ट Galaxy AI फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे बेहद खास बनाते हैं। AI फीचर्स की बात करें तो इसमें Circle to Search, Live Translate, Photo Assist, Generative Edit और Note Assist शामिल हैं।

ये भी पढ़े !

Vivo Y21d AI Features: Face Wake से Super HDR तक, यहाँ जानें AI फीचर्स की पूरी लिस्ट

कब शुरू होगी Itel Super 26 Ultra की प्री-बुकिंग, जानें कीमत और वेरिएंट्स

Vivo X300 Pro – यहां जानिए डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी सबकुछ एक नजर में


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।