Realme P3 Lite 5G AI Features: मिडरेंज स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन P3 Lite 5G को भारत में लांच कर दिया है। यह फ़ोन प्रीमियम लुक और शानदार फीचर्स के साथ आता है। इस डिवाइस में 32MP AI कैमरा, डायनामिक रैम, स्मार्ट सिग्नल एडजस्टमेंट और रेनवॉटर टच जैसे कई AI फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो आपके एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा। यह स्मार्टफोन बजट रेंज के हिसाब से डेली-यूज़ के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है, तो आइये इसके AI फीचर्स के बारे में जानते है।

Realme P3 Lite 5G के AI फीचर्स
- AI-Powered Rear Shooter: इस स्मार्टफोन में 32MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है, जो AI फीचर्स से लैस है। इसके माध्यम से फोटो और वीडियो को ज्यादा शार्प और आकर्षक बना सकते ज्यादा शार्प और आकर्षक फिर चाहे आप डेलाइट में फोटो लें या कम रोशनी में, एआई प्रोसेसिंग हर डिटेल को बेहतरीन तरीके से उभारती है।
- AI Smart Face: सेल्फी और पोर्ट्रेट के लिए इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है। दरअसल, इस फीचर्स के माध्यम से आप चेहरे को पहचानकर स्किन टोन, ब्राइटनेस और डिटेल्स को नैचुरल तरीके से एडजस्ट कर सकते है।
- AI Clear Loop: यह एक नया और एडवांस्ड कैमरा फीचर है जो मोशन कैप्चर और क्लैरिटी को बेहतर बनाता है। मूविंग ऑब्जेक्ट्स की तस्वीरें अब धुंधली नहीं आएंगी, क्योंकि एआई हर फ्रेम को स्थिर करके फोटो को शार्प बनाता है।
- 4Realme UI 6: फोन फ़ोन लेटेस्ट Realme UI 6 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आता है, जो Android 15 पर आधारित है। यह इंटरफ़ेस पूरी तरह एआई से ऑप्टिमाइज़्ड है। इसका मुख्य काम फोन में स्मूदनेस प्रदान करना ताकि, ऐप्स जल्दी खुलते हैं और बैकग्राउंड प्रोसेसिंग ज्यादा स्मार्ट रहे।
- AI Smart Signal Adjustment: कमज़ोर नेटवर्क वाले क्षेत्रों में कॉल और इंटरनेट की स्पीड अक्सर समस्या बन जाती है। लेकिन इस फीचर की मदद से फोन एआई का इस्तेमाल करके सिग्नल को बेहतर तरीके से कैच करता है। इसके कारण कॉल क्वालिटी और डाउनलोड स्पीड में 15% तक सुधार देखने को मिलता है।
- Free Call: यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो लो-सिग्नल एरिया में रहते हैं। इसकी मदद से आप नज़दीक में मौजूद दूसरे Realme डिवाइस से ब्लूटूथ के जरिए मुफ्त कॉलिंग कर सकते हैं। यानी नेटवर्क न होने पर भी बात करना अब आसान हो गया है।
- Dynamic RAM: इसमें खास तरह के Dynamic RAM तकनीक का भी सपोर्ट दिया है, जो एआई सॉफ़्टवेयर आपके काम के हिसाब से RAM को मैनेज करता है और जरूरत पड़ने पर 12GB तक वर्चुअल RAM जोड़ देता है।
- Rainwater Smart Touch: अक्सर बारिश में या गीले हाथों से फोन इस्तेमाल करने में समस्या होती है। लेकिन Realme ने इसमें Rainwater Smart Touch फीचर दिया है, जो एआई एल्गोरिद्म की मदद से स्क्रीन को गीले होने पर भी स्मूदली ऑपरेट करने लायक बनाता है।

कितनी है कीमत?
Realme P3 Lite 5G को भारत में दो स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है। इसके बेस वैरियंट 4GB RAM + 128GB की कीमत 10,499 रुपये है। वहीँ, 6GB RAM + 128GB की कीमत 11,499 रुपये रखा गया है। इस फ़ोन को Flipkart एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और Flipkart SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5% तक कैशबैक मिलेगा।
ये भी पढ़े !
6000mAh बैटरी और 45W चार्जिंग के साथ Realme P3 Lite 5G लांच, जानें कीमत
फेस्टिव सीज़न में Samsung Galaxy S24 FE 5G पर जबरदस्त डील, सस्ते में मिलेगा फ्लैगशिप फीचर्स का अनुभव
OPPO Find X9 Pro का फुल स्पेसिफिकेशन्स आया सामने, मिलेगा 7025mAh बैटरी और 120X ज़ूम वाला कैमरा