Vivo Y31 5G Launched In India: भारत में लगातार स्मार्टफोन कम्पनीज एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच कर रहे है। इस बार Vivo ने भी अपने नए Y31 5G फ़ोन को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह फोन खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए बनाया गया है जो लंबी बैटरी लाइफ, भरोसेमंद परफॉर्मेंस और प्रीमियम फीचर्स पाना चाहते हैं। अगर आपका बजट 15,000 रूपए के आसपास है तो यह फ़ोन आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Vivo Y31 5G के स्पेसिफिकेशन्स
फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में 6.68 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले इतना बड़ा है कि, आप अच्छे से वीडियो, गेम और मल्टीटास्किंग का लुफ्त उठा सकते है। हालांकि यह AMOLED पैनल नहीं है, लेकिन बजट को देखते हुए अच्छा कलर आउटपुट और ब्राइटनेस मिलती है। इस फोन का डिज़ाइन काफी स्लीक और मॉडर्न है, जो यूजर को काफी प्रीमियम फील देगा।
इसमें IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है, जो फ़ोन को धूल और पानी से पूरी तरह सुरक्षित रखेगा। साथ ही, मज़बूत वॉटर और डस्ट प्रोटेक्शन का भी सपोर्ट मिल जाता है। कैमरे फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो डे-लाइट फोटोग्राफी के लिए अच्छा परफॉर्म करता है। वही, सेल्फी और वीडियो कलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसमें AI Erase और Circle to Search जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। इनकी मदद से आप फोटो से अनचाही चीजें हटा सकते हैं और स्क्रीन पर मौजूद किसी भी ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट को तुरंत सर्च कर सकते हैं। गेमिंग के लिए Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है, जो एक पावर-इफिशिएंट चिपसेट के साथ आता है।
यह फ़ोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है, जिसमे 4GB RAM + 128GB स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज शामिल है। फ़ोन को पावर देने के लिए 6,500mAh की बैटरी दी गई है, जो आसानी से 1.5 से 2 दिन तक का बैकअप देती है। इसके आलावा, फ़ोन को चार्ज करने के लिए 44W फास्ट चार्जिंग तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन Funtouch OS पर चलता है जो Android 15 बेस्ड है।

Vivo Y31 5G की कीमत और ऑफर
कंपनी ने इस Vivo Y31 5G को दो अलग-अलग वैरियंट में लांच किया है। इसके 4GB + 128GB वैरियंट की कीमत ₹14,999 और 6GB + 128GB वैरियंट की कीमत ₹16,999 रखा गया है। अगर आप एक स्टूडेंट्स है तो कंपनी आपको ₹500 का अतिरिक्त डिस्काउंट भी ऑफर करेगी। इस ऑफर के बाद फ़ोन की कीमत में गिरावट देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़े !
90,000 में सिर्फ FHD+ और 25W चार्जिंग? Samsung Galaxy S26 Pro पर क्यों भड़के यूजर्स
iPhone 17 Pro Max ने रचा नया इतिहास, 20 लाख के पार पहुंचा AnTuTu स्कोर
फेस्टिव सीज़न में Samsung Galaxy S24 FE 5G पर जबरदस्त डील, सस्ते में मिलेगा फ्लैगशिप फीचर्स का अनुभव
6000mAh बैटरी और 45W चार्जिंग के साथ Realme P3 Lite 5G लांच, जानें कीमत