Flipkart BBD 2025 और Amazon GIF सेल में Realme के इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा बेहतरीन ऑफर्स, डिटेल में जाने 

Flipkart BBD 2025 Realme Smartphone Deals: भारत में फेस्टिव सीज़न आते ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर सेल का जोरदार माहौल बन जाता है। इस साल भी Flipkart Big Billion Days (BBD) 2025 और Amazon Great Indian Festival (GIF) 2025 की शुरुआत 23 सितंबर से होगा। 

ऐसे में टेक कंपनी Realme अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को जबरदस्त डिस्काउंट के साथ लिस्ट करेगा। इस लिस्ट में GT 7 Series, P4 Pro Series, 14 Pro+ और P3 Ultra जैसे मॉडल शामिल होंगे, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Realme के इन फ़ोन्स पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट

Realme Smartphone Deals
Realme Smartphone Deals

Realme GT 7 Pro

यह प्रीमियम सेगमेंट का पावरफुल स्मार्टफोन है, जो हाई-एंड प्रोसेसर, बेहतरीन डिस्प्ले और मजबूत बैटरी के साथ आता है। अगर आप सस्ते में इस फ़ोन को खरीदना चाहते है तो Flipkart BBD 2025 और Amazon GIF सेल आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आ रही है। वर्तमान समय में इस फ़ोन के 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत ₹49,999 है। लेकिन, ऑफर डील में ₹44,999* कीमत में खरीदा जा सकता है।

Realme P4 Pro

यह मिड-रेंज का दमदार फीचर्स वाला फ़ोन है, जो बड़ी बैटरी, स्मूद डिस्प्ले और अच्छे कैमरा सेंसर के साथ आता है। अगर आपका बजट 20,000 तक सिमित है तो यह फ़ोन आपके लिए बेस्ट विकल्प बन सकता है। वर्तमान समय में इस फ़ोन के 8GB रैम और 256GB वाले वैरियंट की कीमत ₹26,999 है। लेकिन, ऑफर डील में 20,000 रूपए की कीमत में खरीद सकते है।

Realme P4

अगर आप 15,000 रूपए तक में पावरफुल प्रोसेसर, शानदार कैमरा सेटअप और लॉन्ग टर्म बैटरी वाले फ़ोन की तलाश कर रहे है तो Realme P4 आपके लिए अच्छा विकल्प बन सकता है। फिलहाल तो इस फ़ोन के बेस वैरियंट 8GB रैम + 128GB की कीमत ₹19,499 है। लेकिन, फेस्टिवल सेल में 15 हज़ार से कम में ख़रीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन फीचर्स और कीमत के मामलों में Oppo K13 जैसे फोन्स को टक्कर देगा।

Realme 14 Pro+ 

अगर आपका बजट 25,000 रूपए से ज्यादा है तो आप Realme 14 Pro+ को चुन सकते है। इस फ़ोन को फेस्टिवल सीजन में बेहद सस्ते कीमत में लिस्ट किया जायेगा। यह फ़ोन उन यूजर के लिए बना है, जो प्रीमियम डिज़ाइन के साथ शानदार कैमरा सेटअप चाहते है। अगर फोटोग्राफर्स या वीडियोग्राफर्स है तो यह फ़ोन सबसे अच्छा विकल्प है। 

Realme P3 Ultra

यह स्मार्टफोन अच्छी डिस्प्ले, शानदार कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर और लॉन्ग टर्म बैटरी के साथ आता है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस फ़ोन को फेस्टिवल सेल में ₹20,999* की कीमत में लिस्ट किया जायेगा। इस फ़ोन के 8GB रैम और 256GB वैरियंट वाले फ़ोन को ₹27,999 की कीमत में लिस्ट किया है। 

Flipkart bbd 2025 realme smartphone deals in india
Flipkart bbd 2025 realme smartphone deals in india

क्या है Trends Tak की राय?

अगर आप इस साल Flipkart Big Billion Days या Amazon Great Indian Festival में नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो Realme हर बेहतरीन विकल्प लेकर आया है। आप अपने बजट और जरुरत के हिसाब से चुन सकते है।

  • अगर आपका बजट 15,000 रूपए के अंदर है तो Realme P4 को चुन सकते है।
  • 20,000 रूपए तक में Realme P4 Pro और P3 Ultra को खरीदना सबसे ज्यादा फायदेमंद रहेगा। 
  • फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए Realme 14 Pro+ बेस्ट विकल्प रहेगा, जो 30,000 रूपए के रेंज में आता है।
  • अगर आप बजट हाई है तो Realme GT 7 Pro को खरीद सकते है, जो डिस्प्लै से लेकर कैमरा तक अच्छा पर्फ़ोम करता है।

ये भी पढ़े !

40000 के रेंज में कौन-सा स्मार्टफोन आपके लिए है बेस्ट? देखें पूरी लिस्ट 

Flipkart BBD Sale 2025 में Realme P4 और Realme P4 Pro पे मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट – पूरा डिटेल देखें

15 हजार के बजट में ये स्मार्टफोन मचा रहा धूम, Samsung से लेकर Vivo तक है शामिल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।