Vivo Y31 5G AI Feature: AI Camera और Smart Search के साथ धूम मचाएगा वीवो का ये फ़ोन

Vivo Y31 5G AI Feature: आज के इस दौर में स्मार्टफोन का इस्तेमाल सिर्फ कॉल करने या मैसेज भेजने तक नहीं रहा। बल्कि,  हमारी लाइफ़स्टाइल, कामकाज, पढ़ाई और मनोरंजन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। जब से टेक कम्पनीज अपने फ़ोन्स में AI फीचर्स को शामिल किया है। 

तब से यूजर का हर काम चुटकियों में होने लगा हैं। ऐसे में वीवो अपने नए हैंडसेट Vivo Y31 5G पर काम कर रही है, जिसे बहुत जल्द मार्केट में पेश किया जायेगा। वीवो के इस फ़ोन में एडवांस AI फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिलेगा, तो आइये इसके बारे में जानते हैं।

Vivo Y31 5G AI Features
Vivo Y31 5G AI Features

Vivo Y31 5G के AI फीचर्स

  • Super Night Mode: तस्वीरों में ग्रेन्स और नॉइज़ को बेहतर बनाने के लिए Super Night Mode का इस्तेमाल कर सकते है।
  • AI SuperLink: स्मार्टफोन में नेटवर्क कनेक्टिविटी का बहुत रोल होता है। जब आप वीडियो कॉल कर रहे हों या ऑनलाइन गेमिंग का मज़ा ले रहे है। इस फ़ोन में नेटवर्क एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए AI SuperLink फीचर दिया जा रहा है।
  • AI Screen Translation/Call Translation: अगर आप दूसरे देश के लोगो से अपने भाषा में बात करना चाहते है तो इस फ़ोन को चुन सकते है। दरअसल, इस फ़ोन में रियल टाइम AI Screen Translation का सपोर्ट मिलेगा, जिसके जरिये किसी विदेशी वेबसाइट पर आर्टिकल पढ़ सकते है।
  • AI Live Text: Vivo Y31 5G में मौजूद AI Live Text फीचर काफी काम का है। यह फोन गैलरी में मौजूद तस्वीरों से टेक्स्ट को पहचान सकता है। यूज़र फोटो से टेक्स्ट निकालकर उसे कॉपी-पेस्ट कर सकते हैं। नोट्स, एड्रेस या डॉक्यूमेंट स्कैन करने जैसी जरूरतों में यह फीचर बेहद उपयोगी है।
  • Circle to Search: इस फ़ोन में Google का नया फीचर्स Circle to Search को भी शामिल किया जायेगा। इसके माध्यम से स्क्रीन पर दिख रही किसी भी इमेज या टेक्स्ट को आप सिर्फ सर्कल, हाइलाइट या टैप करके सर्च कर सकते हैं। यह फीचर तुरंत इंटरनेट पर उस ऑब्जेक्ट से संबंधित जानकारी खोज देता है।
  • AI Eraser: कई बार किसी तस्वीर में बैकग्राउंड में अनचाहे लोग या चीज़ें आ जाती हैं, जिससे फोटो का मज़ा खराब हो जाता है। इस फीचर्स के जरिए आप फोटो को खूबसूरत बना सकते है।
  • AI Aura Light Portrait: पोर्ट्रेट फोटोग्राफी का मज़ा तब ही आता है जब लाइटिंग सही हो। लेकिन हर जगह परफेक्ट लाइट मिलना आसान नहीं है। इसमें AI Aura Light Portrait का सपोर्ट मिल सकता है।
Vivo Y31 5G  Smart AI Feature
Vivo Y31 5G Smart AI Feature
  • AI Facial Contouring: यह फीचर चेहरे की संरचना को और बेहतर दिखाता है। चेहरे के फीचर्स को नेचुरल तरीके से हाइलाइट करता है। यानि सेल्फी लेने के बाद आपको ज्यादा एडिटिंग की जरूरत नहीं पड़ती।
  • AI Reflection Erase: यह फीचर्स ग्लास या मिरर के सामने क्लिक की गई तस्वीरों के लिए उपयोगी है, जो फोटो को साफ और क्रिस्टल-क्लियर लुक देता है।

ये भी पढ़े !

Realme P3 Lite 5G AI Features: अब हर फोटो, कॉल और टच में चलेगा Realme AI का जादू

Oppo Find x9 Pro में मिलेंगे कमाल के AI फीचर्स, Photo Remaster से लेकर AI Eraser है शामिल

Vivo Y31 Pro 5G जल्द होगा लांच, मिलेगा MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ कई धांसू फीचर्स


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।